scorecardresearch
 

दिल्ली के खान मार्केट में चला सीलिंग कमेटी का चाबुक, बडे ब्रांड्स के स्टोर्स भी आए चपेट में

सीलिंग की चपेट में कई रेस्टोरेंट्स और सैलून आ गए. इस ड्राइव में जावेद हबीब, गीतांजलि सैलूल और स्टारबक्स कैफे जैसे  प्रॉपर्टीज के अवैध निर्माण सील किए गए.

Advertisement
X
दिल्ली में चला सीलिंग कमेटी का चाबुक
दिल्ली में चला सीलिंग कमेटी का चाबुक

Advertisement

दिल्ली नगर निगम (MCD)ने कई मार्केट सील कर दिए है. इन बजारों को सील करने के बाद एमसीडी का चाबुक NDMC इलाके तक पहुंच गया है. सोमवार यानी 8 जनवरी 2018 को दोपहर दिल्ली की हाई प्रोफाइल और सबसे महंगी मार्केट में सीलिंग ड्राइव चली. इस दौरान कमेटी के मेंबर केजे राव के साथ एनडीएमसी की टीम और बड़ी तादाद में पुलिस बल के मौजूद रहे.

बता दें कि सीलिंग की चपेट में कई रेस्टोरेंट्स और सैलून आ गए. इस ड्राइव में जावेद हबीब, गीतांजलि सैलूल और स्टारबक्स कैफे जैसे  प्रॉपर्टीज के अवैध निर्माण सील किए गए. हालांकि कई दुकानदारों ने सीलिंग पर आपत्ति जताई पर किसी ने विरोध नहीं किया क्योंकि उनकी जो मांग थी कि केवल जो हिस्सा अवैध है उसे ही सील किया जाए और उस बात को मॉनिटरिंग कमेटी ने मान लिया था.

Advertisement

एनडीएमसी चेयरमैन को फटकार

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट  मॉनिटरिंग कमेटी के तीनों सदस्य केजे राव, भूरे लाल, पी झिंगन, खान मार्केट पहुंचे लेकिन NDMC टीम को वहां ना पाकर भड़क उठे, और मौके पर ही NDMC के चेयरमैन को फोन पर फटकार लगाई और तुरंत ही टीम भेजने को कहा. इसके आधे घंटे के अंदर ही NDMC की पूरी टीम पुलिस बल के दस्ते के साथ वहां मौजूद गई जिसके बाद सीलिंग प्रक्रिया शुरु की गई. ज्यादातर दुकानों के ओपन टेरेस को ही सील किया गया है.

जहां एक तरफ मार्केट एसोसिएशन इस कार्यवाही का विरोध कर रहा है तो वहीं कई दुकानदार ऐसे हैं जिन्होंने इस कार्रवाई का समर्थन किया है. बहरहाल एक बात तो साफ है की कोर्ट के आदेश के बाद हो रही इस सीलिंग ड्राइव से दुकानदार डरे हुए है. लेकिन इस कार्रवाई से उन्हें लीगल और इललीगल का मतलब भी समझ आ गया है.

Advertisement
Advertisement