scorecardresearch
 

जामा मस्जिद में बुलडोजर लेकर पहुंची MCD टीम, गलत दीवार गिराने पर भड़के इमाम बुखारी

एमसीडी की टीम एक अवैध कमरे को तोड़ने के लिए पहुंची थी. वह कमरा जामा मस्जिद की दीवार से लगा हुआ था. अचानक से वह दीवार भी गिर गई, जिसके बाद एमसीडी की बुलडोजर टीम को विरोध का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
दिल्ली की जामा मस्जिद (फाइल फोटो)
दिल्ली की जामा मस्जिद (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली की जामा मस्जिद पहुंचा MCD का बुलडोजर
  • गलती से गिराई गलत दीवार

दिल्ली की जामा मस्जिद में गुरुवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब एमसीडी की एक टीम मस्जिद परिसर में मौजूद पार्क में बुलडोजर लेकर पहुंच गई. एमसीडी टीम ने दावा किया कि उसके पास कोर्ट का आदेश है और वह पार्क में बनाए गए एक कमरे को गिराने आई है. 

Advertisement

एमसीडी का बुलडोजर कमरे पर चलता उससे पहले जामा मस्जिद और पार्क के बीच में बनी दीवार पर चल गया. इस खबर के सामने आने के बाद इमाम बुखारी ने माइक से ऐलान किया और वह एमसीडी की टीम पर भड़क गए. इमाम बुखारी के ऐलान के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर जमा हो गए. जामा मस्जिद पर लोगों की संख्या बढ़ने के बाद वहां पुलिस की भारी तैनाती की गई. बड़ी बात यह है कि यह दीवार ठीक उसी जगह बनी थी जहां पिछले जुमे के रोज सीढ़ियों पर नारेबाजी की गई थी. 

MCD बनवाएगी टूटी हुई दीवार

एमसीडी और शाही इमाम के मुताबिक, जामा मस्जिद और आस पास के इलाके में अब माहौल शांत है. एमसीडी की टीम एक अवैध कमरे को तोड़ने के लिए पहुंची थी. वह कमरा जामा मस्जिद की दीवार से लगा हुआ था. अचानक से वह दीवार भी गिर गई, जिसके बाद एमसीडी की बुलडोजर टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि इस मामले पर शाही इमाम ने एमसीडी के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की है, जिस पर एमसीडी की तरफ से यह कहा गया है कि उस दीवार का पुनर्निर्माण कराया जाएगा. इसके बाद माहौल पूरी तरह शांत हो गया. फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement