राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. गुरुवार (18 जुलाई) की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ग्रेटर कैलाश इलाके में बीआरटी रोड पर तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने एक टैक्सी को टक्कर मार दी. इस हादसे में टैक्सी चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं.
मर्सिडीज कार सिरी फोर्ट रोड की तरफ से बीआरटी रेड लाइट पर पहुंची. उसी वक्त एक वैगनआर कैब लाजपत नगर की तरफ से आ रही थी. कैब में एक ड्राइवर और दो सवारियां मौजूद थीं, जबकि मर्सिडीज में सिर्फ एक युवक था जो गाड़ी चला रहा था.
पुलिस के मुताबिक, रेड लाइट पर दोनों गाड़ियों की टक्कर हुई जिसके बाद वैगनआर वहीं पलट गई, जबकि मर्सिडीज आगे जाकर रेड लाइट से भिड़ गई. मर्सिडीज की टक्कर से ट्रैफिक सिग्नल भी टूट गया. किसी राहगीर ने हादसे के तुरंत बाद 100 नंबर पर पुलिस को फोन किया.
इस हादसे में कैब में सवार दोनों यात्री और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस की दो पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है.
इस हादसे में मर्सिडीज कार का सेफ्टी बैलून खुल गया, जिसकी वजह से मर्सिडीज के ड्राइवर को चोट नहीं आई है. पुलिस ने फिलहाल उसे हिरासत में लिया हुआ है.