scorecardresearch
 

दिल्ली की रामलीला और दुर्गा पूजा में खलल नहीं डालेगी बारिश, उमस से भी निजात

रविवार को पूरे दिन दिल्लीवासी उमस से परेशान रहे. मौसम विभाग के मुताबिक तो अगले सात दिनों तक दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं हैं और उमस भी लोगों को परेशान नहीं करेगी. ऐसे में रामलीला और दुर्गा पूजा के आयोजनों में बारिश खलल नहीं डालेगी.

Advertisement
X
मौसम विभाग ने जताया बारिश न होने का अनुमान
मौसम विभाग ने जताया बारिश न होने का अनुमान

Advertisement

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को हुई झमाझम बारिश के बाद रविवार का दिन उमस भर रहा. पिछले दो दिन से दिल्ली में रामलीला और दुर्गा पूजा का उत्साह बारिश की वजह से फीका पड़ गया था. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो अब अगले सात दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है और न ही उमस से परेशानी होगी. दिल्ली में जगह-जगह रामलीला और दुर्गा पूजा के पंडाल लगे हैं और ऐसे में बारिश की वजह से इसके आयोजन में खलल पड़ता है.

रविवार को पूरे दिन दिल्लीवासी उमस से परेशान रहे. मौसम विभाग के मुताबिक तो अगले सात दिनों तक दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं हैं और उमस भी लोगों को परेशान नहीं करेगी. ऐसे में रामलीला और दुर्गा पूजा के आयोजनों में बारिश खलल नहीं डालेगी. पश्चिमी विक्षोभ, लो प्रेशर एरिया समेत पंजाब और राजस्थान में मौसमी गतिविधियों की वजह से दिल्ली में दो दिन जमकर बारिश हुई थी. इससे न सिर्फ लोगों को जाम से जूझना पड़ा बल्कि रामलीला आयोजन में भी खलल पड़ा साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

दिल्ली में रविवार का तापमान करीब 32 डिग्री सेल्शियस रिकॉर्ड किया गया, लेकिन अगले सात दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है. बीते दो दिनों हुई बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम और जलभराव हो गया था जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

रामलीला में पड़ा खलल

शुक्रवार को तेज बारिश की वजह से पुरानी दिल्ली के लाल किला मैदान में भव्य मंच पर रामलीला का आयोजन नहीं हो सका. खुले आसमान के नीचे बने भव्य मंच, लाइटिंग, साउंड सिस्टम, एलईडी लाइट्स, लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भीग जाने से एक छोटे टेंट के भीतर ही रामलीला का आयोजन किया गया था.

Advertisement
Advertisement