दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर पर 5वें मेट्रो पुल का शुरुआती निर्माण शुरू हो गया है. अब तक यमुना नदी पर दिल्ली मेट्रो के 4 पुल हैं. नया बनने वाला पुल 560 मीटर लंबा होगा. यह पुल सूरघाट मेट्रो स्टेशन और सोनिया विहार मेट्रो स्टेशन को मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर से जोड़ेगा. यह पुल यमुना पर मौजूदा दो पुलों यानी वजीराबाद ब्रिज और सिग्नेचर ब्रिज के बीच बनेगा.
इस बारे में दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि केंटीलीवर निर्माण विधि का उपयोग करके बनाया जाने वाला यमुना पर यह पहला मेट्रो पुल होगा. केंटीलीवर एक सुदृढ़ संरचनात्मक आधार है जो क्षैतिज रूप से बना होता है और इसका सपोर्ट केवल एक छोर पर होता है. केंटीलीवर निर्माण में बिना अतिरिक्त सपोर्ट के संरचनाओं की ओवरहैंगिंग की जाती है. यह पुल पुराने वजीराबाद पुल से लगभग 385 मीटर नीचे की ओर और मौजूदा सिग्नेचर ब्रिज से 213 मीटर ऊपर की ओर यमुना नदी को पार करता है.
बिल्डिंग इंफॉर्मेशन मॉडलिंग (BIM) तकनीक का उपयोग करके पुल के डिजाइन को अंतिम रूप दिया गया है. पुल के निर्माण के लिए संबंधित एजेंसियों से सभी जरूरी अनुमति प्राप्त कर ली गई हैं.
Delhi Metro Rail Corporation has commenced preliminary work on the 5th Metro Bridge over Yamuna River, which is coming up on the Majlis Park – Maujpur Metro corridor of Delhi Metro’s Phase 4. The 560m bridge will connect Soorghat & Sonia Vihar Metro Stations. pic.twitter.com/GLdtd6C9en
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 16, 2020
अभी तक यमुना नदी पर जो 4 पुल बने हैं उनमें ब्लू लाइन पर 698.8 मीटर का पुल, निजामुद्दीन में पिंक लाइन पर 602.8 मीटर लंबा पुल, कालिंदी कुंज में मजेंटा लाइन पर 574 मीटर का लंबा पुल और शास्त्री पार्क में रेड लाइन पर 553 मीटर लंबा पुल शामिल है.