Delhi Metro: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं तो आपने दिल्ली मेट्रो में सफर जरूर किया होगा. दिल्ली मेट्रो एक सस्ता और सुगम साधन है. अपने यात्रियों की सहूलियत के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) आए दिन कई ऐलान करता है. वहीं, रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. 20 अगस्त, 2024 यानी सोमवार को लगभग 77 लाख से ज्यादा लोगों ने दिल्ली मेट्रो से सफर किया है.
एक सप्ताह पहले भी बनाया था रिकॉर्ड
किसी खास पर्व-त्योहार के मौके पर दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रक्षाबंधन के दिन कई एक्स्ट्रा ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी. यह निर्णय DMRC के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ. हर दिन से ज्यादा मेट्रो की सर्विस मिलने की वजह से इस दिन लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और वे आराम से सफर कर पाएं.
19 अगस्त 2024 से ठीक कुछ दिन पहले यानी कि 13 अगस्त को लगभग 72 लाख से अधिक लोगों ने मेट्रो से सफर किया था. इसको देखते हुए अंदाजा लगाया गया था कि रक्षाबंधन के मौके पर यात्रियों की काफी भीड़ होगी.
मेट्रो स्टेशन पर की गई थी खास तैयारी
रक्षा बंधन, पारंपरिक रूप से भाइयों और बहनों का पर्व है. इस साल भी त्योहार के मौके पर ज्यादातर लोगों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट खासकर मेट्रो का उपयोग किया है. राखी से एक दिन पहले 5 लाख अधिक यात्रियों की संख्या को देखते हुए सिस्टम पर दबाव पड़ने की संभावना थी. इसलिए इस खास दिन लोगों की सहूलियत के लिए ये खास इंतजाम किया गया.
रक्षाबंधन के दिन मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की खुशी साफ दिख रही थी. परिवार एक दूसरे को गिफ्ट दे रहे थे. इस दिन मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की खुशी साफ दिखाई दे रही थी.