scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो के कोच में लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

दिल्ली के पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब मेट्रो के कोच में धुंआ उठने लगा. ब्लू लाइन पर चल रही ये मेट्रो द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली की तरफ जा रही थी.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो

Advertisement

दिल्ली के पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब मेट्रो के कोच में धुंआ उठने लगा. ब्लू लाइन पर चल रही ये मेट्रो द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली की तरफ जा रही थी.

शाम करीब 4 बजे पटेल नगर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने मेट्रो के आखिरी कोच में धुआं उठने की सूचना दी, जिसके बाद राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया.

फिलहाल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया, 'पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो का इंतजार कर रहे यात्रियों ने घटना की सूचना दी. एहतियात के तौर पर राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर सभी यात्रियों को उतार लिया गया.' इसके बाद ट्रेन को सर्विस और जांच के लिए भेज दिया गया.

Advertisement

इस घटना के चलते मेट्रो की सेवा पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है.

Advertisement
Advertisement