राजधानी दिल्ली में यात्रियों के लिए परिवहन की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) एक बार फिर ई-रिक्शा चलाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए डीएमआरसी ने निजी एजेंसियों से ई-रिक्शा उपलब्ध कराने की बात कही है. जो 3-4 किलोमीटर के दायरे में मुसाफिरों को फीडर सेवा मुहैया कराएंगे.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबित, अगर निजी एजेंसियां डीएमआरसी को ई-रिक्शा की सुविधा देने के लिए तैयार हो जाती हैं तो दिल्ली में जल्दी ही जनता को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा. डीएमआरसी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) लगे ई-रिक्शा चलाने की योजना बना रही है, जिसकी बुकिंग मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकेगी. इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और ज्यादा संख्या में लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
डीएमआरसी के मुताबिक यह ई-रिक्शा आकर्षक और सुविधाजनक होंगे, जो पूरी तरह कवर रहेंगे. जीपीएस होने की वजह से यह ई-रिक्शा सुविधाजनक होने के साथ महिलाओं के लिए सुरक्षित भी होंगे. वहीं रात के वक्त या सुनसान इलाकों में मुसाफिर सुरक्षित महसूस कर सकेंगे.
2017 में की थी शुरुआत
मेट्रो के मुसाफिरों की लास्ट माइल कनेक्टिविटी यानी घर से मेट्रो स्टेशन या मेट्रो स्टेशन से दफ्तर तक पहुंचने में होने वाली दिक्कत को देखते हुए डीएमआरसी ने ई-रिक्शा लॉन्च किए थे. जिसके तहत अभी 12 मेट्रो स्टेशनों पर सुविधा उपलब्ध है. जिसमें वैशाली, हुडा सिटी सेंटर, एमजी रोड, बाटा चौक और नोएडा के कई स्टेशन शामिल हैं.