दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक इंजीनियर को अपनी लिव-इन पार्टनर का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 24 साल की युवती को शादी का झांसा दिया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में शिकायत मंगलवार को दर्ज कराई गई थी. आरोपी जितेंद्र को युवती के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया.
प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली युवती ने बताया कि वो जितेंद्र से कुछ महीने पहले ही मिली थी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'शादी का झांसा देकर जितेंद्र ने पीड़ित युवती को यमुना बैंक पर स्थित अपने फ्लैट पर साथ रहने के लिए कहा. एक महीने से ज्यादा समय से दोनों लिव-इन पार्टनर थे. इस दौरान आरोपी ने कई बार पीड़िता का रेप किया.'
अधिकारी ने बताया कि जब आरोपी ने युवती से शादी करने के लिए मना कर दिया तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.