scorecardresearch
 

चोर को पकड़ने के लिए रुकवाई गई दिल्ली मेट्रो

दिल्ली में शनिवार को सीआईएसएफ के जवानों ने चलती  मेट्रो ट्रेन रुकवाकर एक चोर को धर दबोचा. जवानों की सूझबूझ से एक बिजनेसमैन के 1.60 लाख रुपये चोरी होने से बच गए.

Advertisement
X
Delhi metro
Delhi metro

दिल्ली में शनिवार को सीआईएसएफ के जवानों ने चलती  मेट्रो ट्रेन रुकवाकर एक चोर को धर दबोचा. जवानों की सूझबूझ से एक बिजनेसमैन के 1.60 लाख रुपये चोरी होने से बच गए.

Advertisement

घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. मध्य प्रदेश के रहने वाले आरके तिवारी 1.60 लाख रुपये एक बैग में लेकर नोएडा सिटी सेंटर पहुंचे. उन्होंने मेट्रो स्टेशन की एक्स-रे मशीन में अपना बैग रखा लेकिन बैग बाहर ही नहीं आया. तिवारी ने इसकी सूचना तुरंत  सीआईएसएफ सब-इंस्पेक्टर को दी.

सीआईएसएफ सब-इंस्पेक्टर ने तुरंत कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी. जिसके चलते सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई. फुटेज में नजर आया कि एक शख्स तिवारी का बैग उठाता है और फिर मेट्रो स्टेशन में दाखिल हो जाता है. यह शख्स मेट्रो में बैठ चुका था. लेकिन सीआईएसएफ जवानों ने तुरंत मेट्रो ड्राइवर से संपर्क करके ट्रेन रुकवा दी और चोर को दबोच लिया गया. बैग से 1.60 लाख रुपये बरामद कर लिए गए. चोर का नाम जसपाल बताया जा रहा है. उसे नोएडा पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement