दिल्ली में शनिवार को सीआईएसएफ के जवानों ने चलती मेट्रो ट्रेन रुकवाकर एक चोर को धर दबोचा. जवानों की सूझबूझ से एक बिजनेसमैन के 1.60 लाख रुपये चोरी होने से बच गए.
घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. मध्य प्रदेश के रहने वाले आरके तिवारी 1.60 लाख रुपये एक बैग में लेकर नोएडा सिटी सेंटर पहुंचे. उन्होंने मेट्रो स्टेशन की एक्स-रे मशीन में अपना बैग रखा लेकिन बैग बाहर ही नहीं आया. तिवारी ने इसकी सूचना तुरंत सीआईएसएफ सब-इंस्पेक्टर को दी.
सीआईएसएफ सब-इंस्पेक्टर ने तुरंत कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी. जिसके चलते सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई. फुटेज में नजर आया कि एक शख्स तिवारी का बैग उठाता है और फिर मेट्रो स्टेशन में दाखिल हो जाता है. यह शख्स मेट्रो में बैठ चुका था. लेकिन सीआईएसएफ जवानों ने तुरंत मेट्रो ड्राइवर से संपर्क करके ट्रेन रुकवा दी और चोर को दबोच लिया गया. बैग से 1.60 लाख रुपये बरामद कर लिए गए. चोर का नाम जसपाल बताया जा रहा है. उसे नोएडा पुलिस के हवाले कर दिया गया है.