केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान संगठनों ने 26 नवंबर को दिल्ली कूच का ऐलान कर रखा है. किसानों की रैली को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो भी अलर्ट हो गई है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बुधवार को एडवाइजरी जारी की.
दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर और कोविड-19 को देखते हुए भीड़भाड़ से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो की सेवाओं को सुबह से दोपहर 2 बजे तक लूप में चलाया जाएगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे के बाद मेट्रो सेवाएं सभी लाइनों पर चलेंगी.
DMRC के मुताबिक, रिठाला और दिलशाद गार्डन लाइन पर सुबह से दोपहर दो बजे तक दिलशाद गार्डन से मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर के बीच मेट्रो सुविधा नहीं मिलेगी.
वहीं, येलो लाइन पर सुल्तानपुर से गुरु द्रोणाचार्य सेक्शन के बीच मेट्रो सुविधा नहीं मिलेगी. जबकि द्वारका से वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर रूट पर आनंद विहार से वैशाली और न्यू अशोक नगर से नोएडा सिटी सेंटर तक मेट्रो सुविधा बंद रहेगी.
इसके अलावा कीर्ति नगर/इंदरलोक से टिकरी कलां सेक्शन पर सुबह से दोपहर दो बजे तक टिकरी कलां से ब्रिग और हाशियार सिंह सेक्शन पर मेट्रो सुविधा बंद रहेगी. कश्मीरी गेट से बदरपुर बॉर्डर वाले मेट्रो रूट पर बदरपुर बॉर्डर से मेवला महाराजपुर तक सर्विस बंद रहेगी.
Due to farmers' 'Delhi Chalo' march protest, on request of Police & to avoid overcrowding in view COVID, services will be regulated tomorrow from resumption early in the morning till 2 PM through loops. After 2 PM, services will run on all lines from end to end: Delhi Metro pic.twitter.com/8mVOpsnXUU
— ANI (@ANI) November 25, 2020
देखें: आजतक LIVE TV
इस दौरान एयरपोर्ट और रेपिड मेट्रो सेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही दिल्ली मेट्रो का कहना है कि दोपहर दो बजे के बाद सभी लाइन पर मेट्रो सर्विस नियमित कर दी जाएगी.
दिल्ली कूच कर रहे किसान
इससे पहले बुधवार को अंबाला में किसानों ने भारी पुलिस बल को ठेंगा दिखाते हुए दिल्ली की तरफ कूच किया. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल भी किया, लेकिन पुलिस किसानों को नहीं रोक पाई और किसान दिल्ली की तरफ कूच कर गए. किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने पंजाब से सटी तमाम सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है. सीमाओं को सील करने की तैयारी भी की गई है.