scorecardresearch
 

दिल्ली: नोएडा रूट पर मेट्रो में आई गड़बड़ी, स्टेशन पर भारी भीड़

शाम 7 बजे के बाद से इसी कारण मेट्रो की रफ्तार कम कर दी गई है. खराबी के कारण मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई. राजीव चौक पर भी काफी लोगों ने फंसे होने की शि‍कायत की है. लोगों को इससे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ये बिजी रूट है. इससे यात्रियों को और खासी परेशानी हुई.

Advertisement
X
मेट्रो
मेट्रो

Advertisement

तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली मेट्रो नोएडा रूट पर 25 मिनट तक लेट चल रही है. न्यू अशोक नगर और नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो काफी धीमी गति से चल रही है. इस वजह से कई स्टेशनों पर पैसंजरों की भीड़ जमा हो गई है. एक पेड़ के खतरनाक तरीके से झुके होने की वजह से मेट्रो लेट हुई है. शाम 7 बजे के बाद से इसी कारण मेट्रो की रफ्तार कम कर दी गई है.

खराबी के कारण मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई. राजीव चौक पर भी काफी लोगों ने फंसे होने की शि‍कायत की है. लोगों को इससे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ये बिजी रूट है. इससे यात्रियों को और खासी परेशानी हुई. मेट्रो लाइन के वॉयडक्ट पर एक पेड़ के खतरनाक तरीके से झुके होने के कारण यह कदम उठाया गया. मेट्रो का कहना है कि इस वजह से पेंटाग्राफ को कोई नुकसान न पहुंचे इसके लिए यह कदम उठा गया है.

Advertisement

लखनऊ मेट्रो भी अटकी

आपको बता दें कि आम जनता के लिए बुधवार से चली लखनऊ मेट्रो पहले दिन ही तकनीकी खराबी का शिकार हो गई. दुर्गापुरी और मवईया के बीच मेट्रो में खराबी आ गई, जहां से पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से निकाला. तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो 20 मिनट के लिए आलमबाग में फंस गई. बुधवार को मेट्रो आम जनता के लिए सुबह 6 बजे ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के लिए चली थी. एक दिन पहले मंगलवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल राम नाइक की उपस्थिति में मेट्रो की शुरुआत की गई थी. उद्घाटन के दौरान सीएम योगी ने कहा थाकि समय पर योजना का पूरा होना काफी बड़ी बात है.

 

 

Advertisement
Advertisement