scorecardresearch
 

DMRC कर्मचारियों के बच्‍चों के लिए क्रेच सुविधा शुरू

दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों को अब काम पर जाने के दौरान अपने छोटे बच्चों की चिंता नहीं सताएगी, क्योंकि वे उन्हें मेट्रो के ही एक क्रेच में छोड़ सकते हैं.

Advertisement
X
Delhi Metro
Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों को अब काम पर जाने के दौरान अपने छोटे बच्चों की चिंता नहीं सताएगी, क्योंकि वे उन्हें मेट्रो के ही एक क्रेच में छोड़ सकते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने शुक्रवार को शास्त्री पार्क के स्टाफ क्वार्टर में ‘आंचल’ नाम के क्रेच का उद्घाटन किया.

Advertisement

इस क्रेच में 2 साल से 12 साल तक के बच्चों को रखा जा सकेगा, जहां एसी रूम, शुद्ध पानी, कंप्यूटर, खिलौने आदि की सुविधाएं होंगी. सभी कमरों में बच्चों पर निगरानी रखने और हर वक्त उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं.

डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘डीएमआरसी ने पहली बार प्रायोगिक तौर पर इस सुविधा को शुरू किया है और इन्हें अन्य आवासीय परिसरों में भी बढ़ाया जा सकता है.’

Advertisement
Advertisement