दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर भी ट्रायल शुरू हो गया है. दिल्ली मेट्रो ने अपनी जनकपुरी से कालिंदी कुंज के बीच की नई लाइन को मैजेंटा कलर दिया है. ये दिल्ली मेट्रो की आठवीं लाइन है.
गुरुवार को इस लाइन के एक छोटे हिस्से में मेट्रो का ट्रायल शुरू हुआ. ओखला विहार से कालकाजी मंदिर के बीच मेट्रो ने फिलहाल अपना ट्रायल शुरू किया है, जिसमें ट्रैक, ओवर हेड इलेक्ट्रिसिटी लाइन, सिग्नलिंग और सिविल स्ट्रक्चर को चेक किया जाएगा.
इन स्टेशनों पर शुरू हुआ ट्रायल
जिन स्टेशनों पर मेट्रो ट्रायल शुरू किया गया है, उनमें ओखला विहार, जसोला विहार, सुखदेव विहार, एनएसआईसी और कालकाजी मंदिर स्टेशन के बीच का हिस्सा शामिल है.
ड्राइवरलैस टेक्नोलॉजी से चलेंगी ट्रेन
जनकपुरी वेस्ट से कालिंदी कुंज तक यह लाइन 38 किलोमीटर लंबी है और इसे नोएडा के बोटानिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा. इस लाइन की खास बात है कि इस लाइन पर जो ट्रेन चलेंगी, वो ड्राइवरलैस टेक्नोलॉजी वाली होंगी. हालांकि दिल्ली मेट्रो फिलहाल इन ट्रेनों को ड्राइवर के साथ ही चलाएगी.
दो महीने तक चलेगा ट्रायल
फिलहाल करीब दो महीने तक इस लाइन पर मेट्रो का ट्रायल चलेगा, इसके बाद कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी से हरी झंडी मिलने के बाद इस सेक्शन पर मेट्रो का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो सकेगा. ये लाइन मेट्रो के तीसरे फेज का हिस्सा है और अगले साल की शुरुआत तक पूरी लाइन पर ट्रायल होने के बाद फुल आपरेशन शुरू होने की उम्मीद है. इस लाइन के लिए कालिंदी कुंज में मेट्रो डिपो बनाया गया है.