दिल्ली मेट्रो रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है और ये हर दिन अपनी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इसी के तहत दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रा को और सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाने के लिए यात्रियों के लिए 'डीएमआरसी ट्रैवल' नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया. ऐप के जरिए यात्री मोबाइल क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने मेट्रो भवन स्थित मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में ये ऐप लॉन्च किया.
'डीएमआरसी ट्रैवल' ऐप लॉन्च
इस नए मोबाइल ऐप के जरिए यात्री अब सीधे अपने स्मार्टफ़ोन से टिकट खरीद सकते हैं, जिससे टिकट काउंटरों या वेंडिंग मशीनों पर जाने या लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यात्री अब जल्दी और आसानी से टिकट खरीद सकते हैं, जिससे उनके यात्रा के दौरान मूल्यवान समय की बचत होगी. पेमेंट के लिए इसमें यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड और वॉलेट सहित कई प्रकार के तरीके शामिल हैं. यात्री अपना पसंदीदा भुगतान विकल्प चुन सकते हैं और ऐप के अंदर ही लेनदेन को आसानी से पूरा कर सकते हैं.
मिलेंगी ये सुविधाएं
इसके अलावा, इस ऐप में ट्रैवल प्लानर, किराया कैलकुलेटर, स्टेशन की जानकारी और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज जैसी अन्य सुविधाएं भी हैं. ऐप इंटरचेंज स्टेशनों सहित मूल स्थान से गंतव्य तक मार्ग की जानकारी भी दिखाता है. इसके जरिए अपनी पुरानी यात्रा की जानकारी ली जा सकती है और उसी यात्रा के लिए टिकट दोबारा बुक कर सकता है. 'डीएमआरसी ट्रैवल' ऐप एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा, जिसे जल्द ही आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च किया जाएगा.
एएफसी गेट्स अपग्रेड
इस सुविधा को शुरू करने के लिए डीएमआरसी ने अपने एएफसी गेट्स को अपग्रेड कर लिया है. डीएमआरसी ने पहले ही अपने 60% से अधिक एएफसी गेटों को क्यूआर कोड स्कैनर के साथ अपग्रेड कर लिया है और बचे हुए गेट्स को अगले 1-2 महीनों में कवर करने का लक्ष्य है.
ऐसे बुक कर सकेंगे टिकट
बता दें कि इसके अलावा यात्री व्हाट्सएप के जरिए भी टिकट बुक करवा सकते हैं, ये सुविधा डीएमआरसी द्वारा पहले ही शुरू की जा चुकी है.