दिल्ली मेट्रो में क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड की मदद से यात्री कैशलेस भुगतान कर सकते है. अब यात्री मेट्रो में किराया भुगतान के लिए अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर काउंटर से टोकन ले सकेंगे. इससे स्मार्ट कार्ड भी रिचार्ज किया जा सकेगा. बता दें कि रविवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इसकी शुरूआत की.
ऐसे कर सकते हैं भुगतान
सबसे पहले स्मार्टफोन पर अपने बैंक का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा. इसके बाद बैंक के पेज पर क्यूआर कोड से भुगतान का विकल्प दिखाई देगा. काउंटर या कस्टमर केयर पर पहुंचने के बाद क्यूआर कोड से भुगतान के लिए काउंटर पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. इसके बाद किराए की राशि डालकर भुगतान की पुष्टि (कंफर्म) करना होगा. इसके बाद ओटीपी (वन टाइप पासवर्ड) या पिन नंबर डालने का निर्देश प्राप्त होगा. ओटीपी या पिन नंबर आपके मोबाइल नंबर पर आएगा. इसे डालने पर आपका ट्रंजेक्शन पूरा हो जाएगा.
फिलहाल 5 स्टेशन पर उपलब्ध कराई गई सुविधा
राजीव चौक, राजेंद्र प्लेस, सीलमपुर, पीतमपुरा व नेहरू प्लेस स्टेशन पर इस सुविधा की शुरूआत की गई है. इन स्टेशनों के सभी काउंटर व कस्टमर केयर पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं. इसकी मदद से भुगतान के लिए मोबाइल में बैंक का एप होना जरूरी है. यात्री काउंटर पर पहुंचकर मोबाइल से बैंक एप खोलने के बाद क्यूआर कोड स्कैन कर किराया भुगतान कर टोकन ले सकते हैं. डीएमआरसी का कहना है कि चरणबद्ध तरीके से सभी मेट्रो स्टेशनों पर यह सुविधा की जाएगी. उन्होंने बताया कि डीएमआरसी ने एचडीएफसी बैंक से 800 क्यूआर कोड भी लिए हैं. गोरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत क्यूआर कोड जारी किया था. ताकि आसानी से कैशलेस भुगतान किया जा सके.