scorecardresearch
 

मंकी को मेट्रो पसंद है, एक बंदर मेट्रो के अंदर

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है. डीएमआरसी के अफसरों के मुताबिक हाल के दिनों में फरीदाबाद में मेट्रो के अंदर बंदर होने की किसी घटना की जानकारी नहीं है. 

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो में घुसा बंदर
दिल्ली मेट्रो में घुसा बंदर

Advertisement

मंकी को मेट्रो पसंद है, ये न तो ये कोई नया गाना है और न ही कोई जुमला. लेकिन, बंदरों का मेट्रो प्रेम एक नया मुहावरा जरूर गढ़ रहा है. मेट्रो के अंदर बंदर का एक नया मामला सामना आया है. वाकया कश्मीरी गेट-फरीदाबाद मेट्रो लाइन का है.

वॉयलेट लाइन के बाटा चौक स्टेशन के पास एक भारी भरकम बंदर मेट्रो के अंदर घुस आया. मेट्रो के इस नए मुसाफिर को अपने बीच पाकर सफर कर रहे बाकि लोग हैरान रह गए साथ ही डर भी गए और वो इसलिए कि बंदर कहीं किसी मुसाफिर पर हमला न कर दे. लेकिन, बंदर ने भी जैसे मेट्रो के कायदे कानून सीख रखे थे, बंदर एक कोच को पार करते हुए दूसरे कोच में बड़ी शान से घूमता रहा, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुचाया.

Advertisement

इसी बीच किसी मुसाफिर ने मेट्रो के अंदर घूम रहे बंदर का वीडियो बना लिया, जिसमें बंदर शान से तफरीह करते हुए नजर आ रहा है.

दूसरी ओर दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी होने से इनकार किया है. डीएमआरसी के अफसरों के मुताबिक हाल के दिनों में फरीदाबाद में मेट्रो के अंदर बंदर होने की किसी घटना की जानकारी नहीं है.  

हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है जब बंदर मेट्रो की सवारी करते हुए कैमरे में कैद हुआ हो. इसके पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं जब बंदर न सिर्फ मेट्रो के भीतर घुस आया बल्कि खूब धमा चौकड़ी भी मचाई. इसके पहले एक बार रिठाला मेट्रो स्टेशन पर भी बंदर मेट्रो के अंदर घुस आया था और उसने यात्रियों का सामान तक छीन लिया था.

डीएमआरसी के एक अधिकारी के मुताबिक मेट्रो के कई स्टेशन ऐसे हैं, जिनके आसपास बंदर बड़ी तादाद में पाये जाते हैं. अक्सर ऐसी घटनाएं मेट्रो के शुरुआती या आखिरी स्टेशन पर होती है, जहां ट्रेन खाली होती है और ज्यादा देर तक खड़ी रहती है.

ऐसे में बंदर खाने की तलाश में अंदर तक घुस आते हैं और दरवाजा बंद हो जाने के बाद अगले स्टेशन पर पहुंच जाते हैं. ऐसी स्थिति में मेट्रो का स्टाफ तुरंत एक्शन लेता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement