साल 2022 की आखिरी रात यानी 31 दिसंबर को दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग जश्न के लिए क्नॉट प्लेस के अलग-अलग रेस्तरां में पहुंचते हैं. ऐसे में वहां भीड़ भी बढ़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने फैसला किया है कि 31 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से एग्जिट बंद कर दी जाएगी. हालांकि, लोगों के लिए एंट्री खुली रहेगी.
नए साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक इलाके में भारी भीड़ रहती है. इसी को देखेत हुए ये फैसला लिया गया है. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के छूटने तक यात्रियों की एंट्री होगी. DMRC ने इस बात की जानकारी दी है. नए साल को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस भी एक्टिव मोड में है. हर साल की तरह इस बार भी न्यू ईयर के मौके पर दिल्ली पुलिस का भारी बंदोबस्त रहेगा.
क्या है दिल्ली पुलिस की तैयारी
दिल्ली पुलिस ने नए साल का जश्न मनाने वालों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इस बार 31 जनवरी को दिल्ली पुलिस का भारी बंदोबस्त रहेगा. कोरोना की सरकारी गाइड लाइंस का पालन करना होगा. दिल्ली पुलिस की मानें तो 16500 से ज्यादा पुलिस कर्मी पूरी दिल्ली में सुरक्षा में तैनात रहेंगे. वहीं, 1 हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी और 20 कंपनी फोर्स अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगी. बता दें, कनॉट प्लेस (CP) में 8 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, सिर्फ लेबल लगे वाहन ही आ सकेंगे.