यह निर्णय डीएमआरसी ने जाट आरक्षण को देखते हुए दिल्ली पुलिस के कहने पर लिया है. बता दें कि जाटों ने सोमवार
से नौकरी और शिक्षा में आरक्षण को लेकर अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन करने की बात कही है. जिसके चलते
दिल्ली पुलिस ने मेट्रो की सभी लाइनों को रविवार की रात 11:30 बजे से ही दिल्ली में बंद करने को कहा है.
इसके अलावा दिल्ली में 12 स्टेशन रविवार (19 मार्च) की रात 8 बजे से ही बंद हो जाएंगे. मेट्रो स्टेशन की यह बंदी
दिल्ली पुलिस के अगले आदेश तक रहेगी. इससे सोमवार को मेट्रो यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ऐसे में मेट्रो स्टेशन बंद रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अगले आदेश तक राजीव चौक,
पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, बाराखंबा रोड, आर के आश्रम मार्ग,
प्रगति मैदान, खान मार्केट और शिवाजी स्टेडियम जैसे 12 मेट्रो स्टेशनों के बंद रहने की उम्मीद है. रविवार रात 8 बजे से इन
सभी मेट्रो स्टेशन पर एग्जिट गेट बंद हो जाएंगे.
हांलाकि, इंटरचेंज सुविधा सभी इंटरचेंज स्टेशनों पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के निर्देश के अनुसार
गुरुग्राम में पीली लाइन पर, नोएड़ा में ब्लू लाइन पर, फरीदाबाद में वॉयलेट लाइन पर सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. मैट्रो के एक
अधिकारी ने बताया कि इन सभी स्टेशनों की सुविधाएं दिल्ली पुलिस की मंजूरी के बाद ही शुरु की जाएंगी.
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति जो इसकी अगुवाई कर रही है. वे उनकी मांगों को लेकर 20 मार्च को दिल्ली
में धरना प्रदर्शन करेंगें और सभी राजमार्गों को जाम करेंगें. इसी के साथ जाट आंदोलन के खतरे को देखते हुए सीआईएसएफ
को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं और डीएमआरसी स्टाफ को भी टिकट की बिक्री न करने के आदेस दिए गए हैं.