scorecardresearch
 

महिला दिवस: दिल्ली मेट्रो महिला यात्रियों को दे रही इनाम, जानिए कॉम्पिटिशन की डिटेल्स

दिल्ली मेट्रो द्वारा महिला यात्रियों के लिए एक प्रतियोगिता करवा रही है. इस प्रतियोगिता में केवल ऑनलाइन हिस्सा लिया जा सकता है. अगर आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहती हैं तो 21 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. चेक करें बाकी की डिटेल्स.

Advertisement
X
Delhi Metro Online Competition
Delhi Metro Online Competition

दिल्ली मेट्रो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले महिला यात्रियों के लिए एक बाइलिंगुल स्लोगन लेखन और एक हस्तनिर्मित कला प्रतियोगिता आयोजित कर रही है. इस प्रतियोगिता की शुरुआत आज 17 फरवरी से होगी. दिल्ली मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस प्रतियोगिता की थीम है 'कलाकृति विषय: डिजिटऑल: लैंगिक समानता के लिए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी'.

Advertisement

ये प्रतियोगिता आज यानी 17 फरवरी से 21 फरवरी तक होगी. बता दें, हर साल 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महीला दिवस मनाया जाता है. जो महिलाएं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहती हैं वो दिल्ली मेट्री की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं. ऑनलाइन एंट्री 21 फरवरी रात 12 बजे तक की जा सकती है. 

कैसे ले सकती हैं प्रतियोगिता में हिस्सा? 

  • सबसे पहले दिल्ली मेट्री की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर क्लिक करें. 
  • दिल्ली मेट्रो का होमपेज खुलने के बाद नीचे स्क्रोल करें, आपको Celebration of IWD-2023 का बैनर दिखेगा. 
  • बैनर पर क्लिक करें. इसके बाद आप दूसरे पेज पर पहुंचेंगे. 
  • इसमें आपको जिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है उसपर क्लिक करें. 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलकर आएगा. यहां पूछी गई जरूरी जानकारी भरें. 
  • अगर स्लोगन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है तो पेज पर स्लोगन अपडेट करें. वहीं, अगर आर्ट में हिस्सा लिया है तो उसे पेज पर अपलोड करें. 
  • इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें. 

क्या होंगे प्रतियोगिता के नियम? 
स्लोगन में अधिकतम 50 शब्द लिख सकते हैं. 
ये प्रतियोगिता मेट्रो से यात्रा करने वाली महिलाओं और मेट्रो कर्मचारी महिलाओं के लिए है. 
एक मेट्रो कार्ड पर केवल एक ही एंट्री कर सकेंगे. 
वहीं अगर आर्टवर्क की बात करें तो केवल हाथ से बनी आर्ट की ही एंट्री कर सकेंगे. 
जो फोटो आप अपलोड करें उसका साइज 2 एमबी होना चाहिए. 

Advertisement

क्या मिलेगा इनाम? 
21 फरवरी के बाद नतीजों की घोषणा होगी. 
पहला स्थान प्राप्त करने पर 4000 रुपये
दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 3000 रुपये
तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 2000 रुपये

 

Advertisement
Advertisement