दिल्ली मेट्रो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले महिला यात्रियों के लिए एक बाइलिंगुल स्लोगन लेखन और एक हस्तनिर्मित कला प्रतियोगिता आयोजित कर रही है. इस प्रतियोगिता की शुरुआत आज 17 फरवरी से होगी. दिल्ली मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस प्रतियोगिता की थीम है 'कलाकृति विषय: डिजिटऑल: लैंगिक समानता के लिए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी'.
ये प्रतियोगिता आज यानी 17 फरवरी से 21 फरवरी तक होगी. बता दें, हर साल 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महीला दिवस मनाया जाता है. जो महिलाएं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहती हैं वो दिल्ली मेट्री की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं. ऑनलाइन एंट्री 21 फरवरी रात 12 बजे तक की जा सकती है.
कैसे ले सकती हैं प्रतियोगिता में हिस्सा?
क्या होंगे प्रतियोगिता के नियम?
स्लोगन में अधिकतम 50 शब्द लिख सकते हैं.
ये प्रतियोगिता मेट्रो से यात्रा करने वाली महिलाओं और मेट्रो कर्मचारी महिलाओं के लिए है.
एक मेट्रो कार्ड पर केवल एक ही एंट्री कर सकेंगे.
वहीं अगर आर्टवर्क की बात करें तो केवल हाथ से बनी आर्ट की ही एंट्री कर सकेंगे.
जो फोटो आप अपलोड करें उसका साइज 2 एमबी होना चाहिए.
क्या मिलेगा इनाम?
21 फरवरी के बाद नतीजों की घोषणा होगी.
पहला स्थान प्राप्त करने पर 4000 रुपये
दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 3000 रुपये
तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 2000 रुपये