scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो स्टेशन में घुसा बंदर, मुसाफिरों में घबराहट

घटना आजादपुर मेट्रो स्टेशन की है. बंदर मस्ती में स्टेशन कैंपस में टहल रहा था. बंदर को देखते ही लोगों में खौफ पसर गया. सीआईएसएफ और डीएमआरसी स्टाफ ने उसे वहां से बाहर कर दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर एक अंडरग्राउंड स्टेशन पर सोमवार को एक बंदर घुस गया जिससे कुछ समय के लिए यात्री घबरा गए.

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बंदर नए आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर लगभग साढे़ 11 बजे घुस गया. यह स्टेशन अंडरग्राउंड है और यलो लाइन पर पड़ने वाले पुराने स्टेशन (एलिवेटिड) के साथ इसमें इंटरचेंज सुविधा है.

स्टेशन कैंपस के भीतर बंदर को घूमता देखकर यात्री घबरा गए. कुछ यात्री डर गए. बाद में बंदर को वहां से बाहर किया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. स्टेशन कैंपस में बंदर के घुसने के तुरंत बाद ही सीआईएसएफ और डीएमआरसी स्टाफ ने उसे वहां से बाहर कर दिया.

पिंक लाइन इस समय उत्तर दिल्ली में मजलिस पार्क और दक्षिण दिल्ली में लाजपत नगर को जोड़ती है.

Advertisement

चिड़िया ने रोकी रफ्तार

मजेंटा लाइन पर एक चिड़िया को बचाने के क्रम में दिल्ली मेट्रो की सेवा ठहर गई. घटना कालिंदी कुंज स्टेशन की है.

दिल्ली की एक एनजीओ को रविवार को सूचना मिली कि कालिंदी कुंज स्टेशन के पास मजेंटा लाइन पर एक चिड़िया फंसी है, जो उड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन उड़ नहीं पा रही. ट्रेन ड्राइवर ने चिड़िया की जान बचाने के लिए ट्रैफिक रोक दी. पक्षियों के लिए काम करने वाले एनजीओ ने अपने स्टाफ भेजे. बाद में चिड़िया को सुरक्षित बचाते हुए रिकवरी फैसलिटी को भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement