दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर एक अंडरग्राउंड स्टेशन पर सोमवार को एक बंदर घुस गया जिससे कुछ समय के लिए यात्री घबरा गए.
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बंदर नए आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर लगभग साढे़ 11 बजे घुस गया. यह स्टेशन अंडरग्राउंड है और यलो लाइन पर पड़ने वाले पुराने स्टेशन (एलिवेटिड) के साथ इसमें इंटरचेंज सुविधा है.
स्टेशन कैंपस के भीतर बंदर को घूमता देखकर यात्री घबरा गए. कुछ यात्री डर गए. बाद में बंदर को वहां से बाहर किया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. स्टेशन कैंपस में बंदर के घुसने के तुरंत बाद ही सीआईएसएफ और डीएमआरसी स्टाफ ने उसे वहां से बाहर कर दिया.
पिंक लाइन इस समय उत्तर दिल्ली में मजलिस पार्क और दक्षिण दिल्ली में लाजपत नगर को जोड़ती है.
चिड़िया ने रोकी रफ्तार
मजेंटा लाइन पर एक चिड़िया को बचाने के क्रम में दिल्ली मेट्रो की सेवा ठहर गई. घटना कालिंदी कुंज स्टेशन की है.
दिल्ली की एक एनजीओ को रविवार को सूचना मिली कि कालिंदी कुंज स्टेशन के पास मजेंटा लाइन पर एक चिड़िया फंसी है, जो उड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन उड़ नहीं पा रही. ट्रेन ड्राइवर ने चिड़िया की जान बचाने के लिए ट्रैफिक रोक दी. पक्षियों के लिए काम करने वाले एनजीओ ने अपने स्टाफ भेजे. बाद में चिड़िया को सुरक्षित बचाते हुए रिकवरी फैसलिटी को भेज दिया गया.