scorecardresearch
 

पिंक लाइन का फेज 2 जल्द होगा शुरू, दिल्ली मेट्रो बनाएगी रिकॉर्ड

बता दें कि पहले से ही पिंक मेट्रो का पहला फेस मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन तक चल रहा है.

Advertisement
X
पिंक लाइन मेट्रो
पिंक लाइन मेट्रो

Advertisement

दिल्ली की लाइफ लाइन दिल्ली मेट्रो अब आप के और भी नजदीक आ गई है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का दूसरा फेज बनकर तैयार है. जल्द ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस फेज में 6 मेट्रो स्टेशन होंगे, जबकि इस फेज की लंबाई 9 किलोमीटर होगी.

रिकॉर्ड बना लेगी दिल्ली मेट्रो

अगले हफ्ते खुलने वाली इस लाइन के शुरू होते ही दिल्ली मेट्रो सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क का रिकॉर्ड बनाएगी. इस लाइन के शुरू होते ही दिल्ली मेट्रो का पुल नेटवर्क 296 किलोमीटर लंबा हो जाएगा. इसमें 214 मेट्रो स्टेशन होंगे. वही आने वाले दिनों में दिल्ली मेट्रो के 6 प्रोजेक्ट और पूरे होंगे जिसके बाद दिल्ली मेट्रो दुनिया की सबसे बड़ी लाइन वाली मेट्रो बन जाएगी.

शॉपिंग करने वालों के लिए किसी सौगात से कम नहीं पिंक लाइन

Advertisement

दक्षिणी दिल्ली के तमाम बड़े मार्केट अब आपके और नजदीक हो जाएंगे. क्योंकि इस नई लाइन से आप बगैर मेट्रो चेंज करें दक्षिणी दिल्ली के तकरीबन सभी बड़े मार्केट तक सीधे पहुंच सकेंगे. दरअसल, राजधानी दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में बने 4 बड़े बाजार, जिसमें लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन, सरोजिनी नगर और आईएनए मार्केट हैं. वो सब इसी लाइन में पड़ते हैं. ऐसे में साउथ दिल्ली से शॉपिंग बेहद कम समय में और आसानी से पूरी हो सकती है.

बेहद आधुनिक और खूबसूरत है नए मेट्रो स्टेशन

2018 से दिल्ली में जितने भी नए मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं, वो अंदर से किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं लगते. महंगी पेंटिंग से लेकर हाईटेक लाइट तक दिल्ली मेट्रो स्टेशन की खूबसूरती बढ़ाते हैं. इस बार भी सभी नए बने मेट्रो स्टेशन में भारतीय परंपराओं से जुड़ी बेहद खूबसूरत पेंटिंग दीवारों में लगाई गई है.

ये हैं नई मेट्रो लाइन में पड़ने वाले स्टेशन

मोतीबाग मेट्रो स्टेशन, बीकाजी कामा पैलेस मेट्रो स्टेशन, सरोजिनी नगर मेट्रो स्टेशन,आई एन ए मेट्रो स्टेशन, साउथ एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन, और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन.

अब धौला कुआं से लाजपत नगर केवल 15 मिनट में

आमतौर पर धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से दिल्ली के लाजपत नगर तक जाने में आपको 1 घंटे 5 मिनट का वक्त लगता था, जिसमें राजीव चौक या मंडी हाउस तक जाकर इंटरचेंज करना पड़ता था. लेकिन अब धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन महज 15 मिनट के सफर में पहुंचा जा सकता है. यानी 50 मिनट की सीधे तौर पर बचत होगी. इसी तरह दक्षिणी दिल्ली के एक हिस्से से दूसरे हिस्से जाने में आमतौर पर लगने वाला वक्त आधा हो जाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement