scorecardresearch
 

बढ़ सकता है दिल्ली मेट्रो का किराया, 50 रुपये तक अध‍िकतम किराए का प्रस्ताव

दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर किराया बढ़ाने के लिए शहरी विकास मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो किराया 10 से 50 रुपये तक हो जाएगा.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो का किराया पांच स्लैब में करने का प्रस्ताव
दिल्ली मेट्रो का किराया पांच स्लैब में करने का प्रस्ताव

दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर किराया बढ़ाने के लिए शहरी विकास मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो किराया 10 से 50 रुपये तक हो जाएगा.

Advertisement

पांच स्लैब में किराए का प्रस्ताव
फिलहाल दिल्ली मेट्रो का किराया 8 से 30 रुपये के बीच में है. अभी किराए के 15 स्लैब हैं. लेकिन अब दिल्ली मेट्रो ने जो नया प्रस्ताव भेजा है, उसमें किराए के सिर्फ पांच स्लैब तय किए गए हैं- 10, 20, 30, 40 और 50 रुपये.

2012 से चल रही है किराया बढ़ाने की कोशिश
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रमुख मंगू सिंह इस बारे 2012 से ही बार-बार शहरी विकास मंत्रालय को पत्र लिख रहे हैं, जिसका इस संस्था पर प्रशासनिक नियंत्रण है. दिल्ली मेट्रो समय-समय पर केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त तीन सदस्यीय समिति की अनुशंसा पर अपनी किराया दरों में संशोधन कर सकती है.

8 नई मेट्रो चलेंगी
इस बीच, पिछले कुछ सालों से अगस्त और सितंबर के महीने में यात्रियों की संख्या बढ़ने के आम चलन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो सोमवार से आठ नई ट्रेनों को शुरू करने वाली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement