दिल्ली में हर रोज बड़ी संख्या में लोग मेट्रो में यात्रा करते हैं. सुबह के वक्त स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने के लिए लोग ज्यादातर लोग मेट्रो का ही इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो सुबह-सुबह मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए परेशान करने वाली खबर है. दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर मेट्रो देरी से चल रही हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक ट्वीट के मुताबिक, येलो लाइन के कश्मीरी गेट और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो देरी से चल रही हैं. मेट्रो के देरी से चलने की वजह से बहुत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक ट्वीट पर भी रिएक्ट कर रहे हैं. दिल्ली मेट्रो के ट्वीट के मुताबिक, बाकी सभी लाइन्स पर सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं.
बता दें, दिल्ली मेट्रो सेवा अभी कुल 12 कलर कोड में बंटी हुई है. इसमें सिल्वर लाइन भी शामिल है, जिसपर अभी काम चल रहा है. वहीं, दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर मेट्रो समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर के बीच चलती हैं. इस दौरान ये 37 स्टेशनों पर रुकती है.
दिल्ली मेट्रो रेड लाइन चालू होने वाली पहली दिल्ली मेट्रो लाइन थी. यह रिठाला से गाजियाबाद के शहीद स्थल तक चलती है. दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर कुल 29 स्टेशन हैं. कुल स्टेशन की बात की जाए तो मेट्रो अब तक 286 स्टेशनों पर चल रही है.