कोरोना संकट के कारण देश में 23 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, तब से ही दिल्ली मेट्रो की सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं. इस बीच गुरुवार को DMRC चीफ मंगू सिंह ने दिल्ली के सबसे व्यस्ततम मेट्रो स्टेशन में से एक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का जायजा लिया, साथ ही ऑपरेशनल सिस्टम और मेंटेनेंस एक्टिविटी को परखा.
ये जांच पड़ताल उस बीच हुई जब लगातार इस प्रकार की चर्चाएं हैं कि दिल्ली मेट्रो जल्द शुरू हो सकती है. हालांकि, एजेंसी की ओर से इस जायजे को एक रूटीन प्रक्रिया बताया गया. दिल्ली मेट्रो की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि DMRC प्रमुख ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का जायजा लिया, जो कि एक रूटीन जांच थी.
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, दिल्ली मेट्रो को लॉकडाउन के इस वक्त में करीब 1300 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. दिल्ली मेट्रो का संचानल 22 मार्च से बंद किया हुआ है, जब देश में एक दिन का जनता कर्फ्यू लगा था. इसके बाद 25 मार्च से देश में लॉकडाउन लागू हो गया था.
हालांकि, अब धीरे-धीरे हर क्षेत्र को खोला जा रहा है लेकिन दिल्ली मेट्रो अभी भी बंद है. इस बीच दिल्ली मेट्रो ने काफी तैयारियां की हैं, मेट्रो में सीटिंग अरेंजमेंट को बदला गया है. दो सीटों के बीच में लंबा गैप दिया गया है, इसके अलावा थर्मल स्कैनिंग समेत अन्य कई सुविधाओं को लागू किया गया है.
बता दें कि सामान्य दिनों में दिल्ली मेट्रो में एक दिन में करीब 26 लाख लोग सफर करते हैं. हालांकि, अब कोरोना संकट काल में ऐसी स्थिति कब आती है इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा.