दिल्ली मेट्रो अब हरियाणा के बहादुरगढ़ की तरफ दौड़ने के लिए तैयार है. इस लाइन पर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो चुका है और एक सप्ताह के ट्रायल के बाद डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह बुधवार को इस लाइन का जायजा लेने पहुंचे. तीसरे फेज़ के लिए इस लाइन को तैयार किया जा रहा है और मुंडका से आगे बहादुरगढ़ तक नई लाइन बनाई गई है.
बुधवार को मंगू सिंह ने ट्रायल रन के दौरान टिकरी कलां से सिटी पार्क के बीच ट्रेन में सवार होकर ट्रायल रन का जायजा लिया और इस नई लाइन को तैयार करने के लिए चल रहे काम के बारे में जानकारी हासिल की. ट्रायल के दौरान इस लाइन पर मेट्रो को धीमी स्पीड पर चलाकर देखा जा रहा है कि ट्रैक और सिविल स्ट्रक्चर ठीक है या नहीं. साथ ही जांचा जा रहा है कि सिवल स्ट्रक्चर मेट्रो के ऑपरेशन के लिए तैयार है, इस दौरान आने वाली दिक्कतों को दूर करके मेट्रो को ऑटोमेटिक मोड पर भी चलाया जाएगा, ताकि कमर्शियल ऑपरेशन का ट्रायल भी किया जा सके.
मुंडका से बहादुरगढ़ का ये नया रूट मौजूदा लाइन 5 का विस्तार है, जो फिलहाल इंद्रलोक से मुंडका के बीच ऑपरेशनल है. नया रूट एनएच-10, जो रोहतक रोड के नाम से जाना जाता है, के साथ साथ बनाया गया है और ये पूरी तरह से एलिवेटेड रूट है. मुंडका से बहादुरगढ़ तक कुल सात स्टेशन बनाए गए हैं, इनमें से चार स्टेशन दिल्ली में हैं, जबकि तीन स्टेशन हरियाणा में बनाए गए हैं. ये रूट स्टैंडर्ड गेज पर बनाया गया है, जो कि मौजूदा लाइन के समान ही है और इस रूट के शुरु होने के बाद लोगों को इंद्रलोक से सीधे बहादुरगढ़ के लिए मेट्रो उपलब्ध होगी.
गुड़गांव और फरीदाबाद के बाद बहादुरगढ़ हरियाणा का तीसरा शहर होगा, जहां मेट्रो की कनेक्टिविटी होगी. ट्रायल रन पूरा होने के बाद इस लाइन का निरीक्षण मेट्रो के सेफ्टी कमिश्नर करेंगे और उनकी मंजूरी के बाद इसे आम लोगों के लिए खोला जाएगा.