scorecardresearch
 

Delhi Metro Red Line: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन में आई खराबी, करीब 45 मिनट तक परेशान रहे यात्री

दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन में आज दिक्कत आई. इसकी वजह से कुछ स्टेशनों पर लोगों का जमावड़ा लग गया था. इस दिक्कत को करीब 45 मिनट बाद सुधार लिया गया.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन में आई दिक्कत
दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन में आई दिक्कत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन में आई थी खराबी
  • इसी महीने ब्लू लाइन में दो बार आ चुकी है दिक्कत

Delhi Metro Red Line News: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन में आज दिक्कत देखने को मिली. इसकी वजह से मेट्रो सर्विस करीब 45 मिनट तक बाधित रही. सुबह 8 बजे करीब दिल्ली मेट्रो की तरफ से बताया गया था कि रेड लाइन में दिक्कत आई है. फिर 8.45 के करीब इसे सुधार लिया गया था.

Advertisement

DMRC के मुताबिक, इंद्रलोक और पीतमपुरा के बीच मेट्रो सर्विस में दिक्कत आई थी. फिलहाल यहां ट्रेन सर्विस सामान्य है. इस दिक्कत का असर बाकी किसी मेट्रो लाइन पर नहीं हुआ था.

बता दें कि दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन दिल्ली के रिठाला से गाजियाबाद के नए बस अड्डे तक चलती है.

इसी महीने दो बार पहले भी दिल्ली मेट्रो में खराबी आई थी. पहली बार 7 जून फिर 9 जून को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में दिक्कत आई थी तब यात्री बहुत परेशान हुए थे. हालात ये थे कि मेट्रो 30-30 मिनट के अंतराल पर आ रही थी, जिससे स्टेशनों पर भारी भीड़ लग गई थी.

Advertisement
Advertisement