Delhi Metro Red Line News: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन में आज दिक्कत देखने को मिली. इसकी वजह से मेट्रो सर्विस करीब 45 मिनट तक बाधित रही. सुबह 8 बजे करीब दिल्ली मेट्रो की तरफ से बताया गया था कि रेड लाइन में दिक्कत आई है. फिर 8.45 के करीब इसे सुधार लिया गया था.
DMRC के मुताबिक, इंद्रलोक और पीतमपुरा के बीच मेट्रो सर्विस में दिक्कत आई थी. फिलहाल यहां ट्रेन सर्विस सामान्य है. इस दिक्कत का असर बाकी किसी मेट्रो लाइन पर नहीं हुआ था.
Normal services have resumed. https://t.co/HQsPSuyLjJ
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 27, 2022
बता दें कि दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन दिल्ली के रिठाला से गाजियाबाद के नए बस अड्डे तक चलती है.
इसी महीने दो बार पहले भी दिल्ली मेट्रो में खराबी आई थी. पहली बार 7 जून फिर 9 जून को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में दिक्कत आई थी तब यात्री बहुत परेशान हुए थे. हालात ये थे कि मेट्रो 30-30 मिनट के अंतराल पर आ रही थी, जिससे स्टेशनों पर भारी भीड़ लग गई थी.