scorecardresearch
 

सस्ता हुआ दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाईन का सफर

दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सेवा पर सफर करना शुक्रवार से सस्ता होने वाला है. संचालक ने इस मार्ग पर किराए को और कम करते हुए उसे 50 फीसदी तक घटाने का निर्णय किया है.

Advertisement
X
50 फीसदी तक कम हुआ किराया
50 फीसदी तक कम हुआ किराया

दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सेवा पर सफर करना शुक्रवार से सस्ता होने वाला है. संचालक ने इस मार्ग पर किराए को और कम करते हुए उसे 50 फीसदी तक घटाने का निर्णय किया है.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने मंगलवार को कहा, 'इस शुक्रवार से लागू होने वाले संशोधित किराया ढांचे के अनुसार इस मार्ग पर न्यूनतम किराया पहले के 20 रुपये की जगह अब 10 रुपये होगा. अधिकतम किराया 60 रुपये होगा, जबकि पहले 100 रुपये था.'

मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि द्वारका उपनगर से यात्रियों को ब्लू लाईन के बजाय एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन लेने के वास्ते उत्साहित करने के लिए किराए घटाए जा रहे हैं. ब्लूलाईन द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा-वैशाली के बीच चलती है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस कदम से ब्लू लाईन पर भीड़ कम करने में मदद मिलेगी.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement