आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदर्शन को देखते हुए कई ट्रैफिक रूट्स के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) पर भी असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज, 26 मार्च को दिल्ली मेट्रो के 3 स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट पर रोक लगा दी है.
DMRC ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर जानकारी दी कि लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट स्टेशन पर आज (मंगलवार) एंट्री और एग्जिट पर प्रतिबंध रहेगा. लोक कल्याण मार्ग का गेट नंबर 3, पटेल चौक का गेट नंबर 5 बंद रहेगा और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी आज पीएम आवास का घेराव करने जा रही है इसलिए ये फैसला लिया गया है.
वहीं, तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी. इन क्षेत्रों में सार्वजनिक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और इस बात का उल्लंघन करने पर टोइंग सहित सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन की घोषणा के बाद पीएम आवास के आसपास चौकसी बढ़ा दी गई है. AAP और बीजेपी एक-दूसरे के खिलाफ आज सड़कों पर जोर आजमाइश करेंगे. इसका असर आम जनता पर भी देखने को मिलेगा. लिहाजा, दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.