बिजली की दर में वृद्धि से कठिनाई महसूस कर रही दिल्ली मेट्रो ने शहरी विकास मंत्रालय से उसके किराये की समीक्षा के लिए शीघ्र ही समिति बनाने का अनुरोध किया है.
इससे पहले तीन साल पहले नवंबर, 2009 में दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाया गया था.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रमुख मंगू सिंह ने सचिव (शहरी विकास) सुधीर कृष्णा को पत्र भेजकर कहा है कि 1 अगस्त से दिल्ली बिजली नियामक आयोग ने बिजली की दर बढ़ा दी है.
सिंह ने चिट्ठी में लिखा है कि अन्य लागत के भी दाम बढ़ रहे हैं ऐसे में दिल्ली मेट्रो की वित्तीय स्थिति प्रभावित हो रही है.
अधिकारियों ने कहा कि इस साल दूसरी बार सिंह ने दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाने की मांग की है. पिछले पत्र में सिंह ने डीएमआरसी के वित्तीय हालत पर मुद्रास्फीति के असर का जिक्र किया था.
दिल्ली मेट्रो कानून के अनुसार केंद्र सरकार यात्री किराये की सिफारिश देने के लिए समय समय पर किराये निर्धारण समिति बना सकती है.