scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो के दैनिक यात्रियों की संख्या 23 लाख के पार

पिछले सोमवार को दिल्ली मेट्रो में रिकॉर्ड 23.50 लाख लोगों ने सफर किया. मेट्रो ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि सोमवार को मेट्रो में 2,362,273 लोगों ने सफर किया और 18 जून के 2,332,298 के आंकड़े को पार कर दिया.

Advertisement
X
Delhi metro
Delhi metro

पिछले सोमवार को दिल्ली मेट्रो में रिकॉर्ड 23.50 लाख लोगों ने सफर किया. मेट्रो ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि सोमवार को मेट्रो में 2,362,273 लोगों ने सफर किया और 18 जून के 2,332,298 के आंकड़े को पार कर दिया. मेट्रो में जून में दैनिक यात्रियों की संख्या 23 लाख से अधिक रही.

Advertisement

यात्रियों की सबसे ज्यादा तादाद ब्लू लाइन (द्वारका-नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली) पर दर्ज की गई है. इस रूट पर 925,707 लोगों ने सफर किया. इसके बाद येलो लाइन पर (जहांगीरपुरी-हुडा सिटी सेंटर)860,985 लोगों ने सफर किया.

रेड लाइन (रिठाला-दिलशाद गार्डन) पर तीन लाख यात्रियों ने सवारी की, जबकि वॉयलेट लाइन (केंद्रीय सचिवालय-बदरपुर) पर 169,487 और ग्रीन लाइन(इंद्रलोक-मुंडका) पर 84,243 लोगों ने सफर किया.

बयान में कहा गया कि इस संख्या में एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के यात्रियों को शामिल नहीं किया है. सोमवार को पहली बार दिल्ली मेट्रो के निरीक्षण में संचालित एयरपोर्ट लाइन पर यात्रियों की संख्या 10,300 थी.

Advertisement
Advertisement