Delhi Metro Blue Line Service: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सफर करने वालों को आज यानी 2 अक्टूबर 2022 को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक, दोपहर दो बजे तक नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी से लेकर द्वारका सेक्टर 21 तक कोई भी सीधी मेट्रो नहीं चलेगी. मेट्रो की ब्लू लाइन पर मरम्मत के काम के चलते नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से लेकर द्वारका सेक्टर 21 तक की सीधी सेवाएं बाधित रहेंगी.
यमुना बैंक और अक्षरधाम के बीच ट्रैक पर कार्य जारी
दरअसल, 2 अक्टूबर को यानी गांधी जयंती वाले दिन मेट्रो की ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से लेकर द्वारका सेक्टर 21 तक ट्रेन की आवाजाही दोपहर तक बंद रहेगी. यमुना बैंक और अक्षरधाम के बीच निर्धारित ट्रैक पर रखरखाव कार्य के चलते ट्रेन को रविवार दोपहर 2 बजे तक बंद रखा जाएगा.
कैसे पहुंचे नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका सेक्टर 21?
नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका सेक्टर 21 जाने के लिए यात्रियों को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से यमुना बैंक तक सफर करना होगा. इसके बाद यमुना बैंक से मेट्रो चेंज करके ही वो द्वारका सेक्टर 21 तक जा सकेंगे. इस बात की जानकारी खुद डीएमआरसी ने दी है.
वैशाली से द्वारका सेक्टर-21 तक जारी रहेंगी मेट्रो सेवाएं
डीएमआरसी की ओर से एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका/द्वारका सेक्टर-21 तक ट्रेन सेवाएं दो लूप -द्वारका सेक्टर-21 से यमुना बैंक और यमुना बैंक से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक उपलब्ध होंगी. इस लाइन पर एक छोर से दूसरी ओर जा रहे यात्रियों को इस दौरान यमुना बैंक से ट्रेन बदलनी होगी. डीएमआरसी ने कहा कि इस दौरान रविवार को द्वारका सेक्टर-21 से वैशाली तक ट्रेन सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी.
क्यों बाधित रहेंगी सेवाएं?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक बयान में कहा कि ब्लू लाइन पर यमुना बैंक और अक्षरधाम सेक्टर यानी लाइन-3/4 (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) के बीच पटरी पर मरम्मत के निर्धारित काम के कारण 2 अक्टूबर 2022 (रविवार) को दोपहर तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. दोपहर दो बजे तक नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन से द्वारका या द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं होगी.