scorecardresearch
 

169 दिन बाद फिर चली दिल्ली मेट्रो, हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए हुई रवाना

दिल्ली में मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई है. सुबह 7 बजे येलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर स्टेशन से पहली मेट्रो समयपुर बादली के लिए रवाना हुई.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो फिर से शुरू (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली मेट्रो फिर से शुरू (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के कारण बंद थी मेट्रो सेवा
  • 12 सितंबर तक चरणबद्ध तरीके से होगी शुरुआत
  • कोरोना नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य

कोरोना की वजह से 169 दिनों से बंद दिल्ली मेट्रो फिर से पटरी पर लौट आई है. सोमवार यानी सात सितंबर की सुबह दिल्ली में एक बार फिर से मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई. हालांकि फिलहाल यह शुरुआत केवल येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) पर हो रही है. सुबह 7 बजे हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए मेट्रो रवाना हुई.

Advertisement

आज से 49 किलोमीटर के येलो लाइन पर मेट्रो रेल चलाई जा रही है. इस रूट पर कुल 37 स्टेशन हैं, जिसमें 20 स्टेशन अंडरग्राउंड है, जबकि 17 एलवेटिड यानी की ऊंचाई पर है. इस रूट पर मेट्रो रेल सुबह सात से ग्यारह बजे तक और शाम को चार से आठ बजे तक के लिए ऑपरेशनल होगा. यानी 4 घंटे सुबह और 4 घंटे शाम.

पांच दिनों के बाद यानी 12 सितंबर से बाकी रूट पर भी सभी सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए मेट्रो सेवा ऑपरेशनल होगी.
मेट्रो स्टेशन पर सुव्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए केवल एक या दो एंट्री और एग्जिट गेट ही खोले गए हैं.

मेट्रो में यात्रा को लेकर डीएमआरसी ने गाइडलाइन जारी की है. बेवजह मेट्रो में यात्रा ना करें. इसके अलावा यात्रा करते हुए आपस में बात नहीं करने को भी कहा गया है. सभी यात्रियों को 15-30 मिनट तक का एक्स्ट्रा टाइम लेकर यात्रा करने को कहा गया है. जिससे वो अपने गंतव्य स्थलों पर समय से पहुंच सकें. 30 मिली लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर की अनुमति नहीं है. 

Advertisement

सभी यात्रियों से अपने मोबाइल सेट पर 'आरोग्य सेतु' ऐप डाउनलोड कर रखने को कहा गया है. यात्रियों को स्मार्ट कार्ड लेकर यात्रा करने को कहा गया है. स्टेशन पर टोकन उपलब्ध नहीं होंगे. किसी भी तरह का कैश ट्रांसेक्शन अलाउड नहीं होगा. लोगों से यात्रा के दौरान कम से कम सामान कैरी करने को कहा गया है.

चेन्नई में पांच महीने बाद शुरू हुई मेट्रो

दिल्ली के अलावा चेन्नई में भी मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई है. कोरोना के कारण पांच महीने से मेट्रो सेवा बंद थी. आज फिर से मेट्रो के ट्रैक पर लौटने के कारण यात्री खुश हैं. चेन्नई में सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक मेट्रो चलेगी. चेन्नई मेट्रो की ओर से 60 फीसदी यात्रियों को सिंगल टोकन सर्विस की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement