होली के दिन यदि आप मेट्रो से सफर का प्लान कर रहे हैं तो जरा ठहरिए, क्योंकि होली यानी 27 मार्च को मेट्रो की सेवाएं दोपहर दो बजे तक सभी छह रूटों में बंद रहेंगी.
इसके अलावा मेट्रो फीडर बस पूरे दिन नहीं चलेगी मगर मेट्रो की सेवाएं दोपहर दो बजे के बाद सामान्य तौर पर शुरू हो जाएंगी. डीएमआरसी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक होली के दिन एयरपोर्ट मेट्रो की सेवाएं जारी रहेंगी.