दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर बुधवार रात को बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन शिव विहार मेट्रो स्टेशन (पिंक लाइन) पर मौजूद कुछ लोगों पर एसिड से भरा एक कैन पलट गया. इस घटना में 6 लोग झुलस गए जबकि एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Delhi: One person has succumbed to injuries after a can containing acid fell on six people from under construction Shiv Vihar Metro station (Pink Line), yesterday. Police has registered a case.
— ANI (@ANI) October 4, 2018
शिव विहार मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर स्थित एक निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन है. यह दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण के अंतर्गत बन रही पिंक लाइन का हिस्सा होगा. इस स्टेशन के एक छोर पर मजलिस पार्क तो दूसरे पर शिव विहार स्टेशन है. शिव विहार मेट्रो स्टेशन गाजियाबाद बॉर्डर पर स्थित है, इसलिए गाजियाबाद पुलिस भी इस मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है.
हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि एसिड का बॉक्स कहां से आकर लोगों पर गिरा. आशंका जताई जा रही है कि पास में मेट्रो का निर्माणाधीन कार्य होने की वजह से यह घटना हो गई हो. झुलसे लोगों में कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.