बिजली कंपनी जैक्सन समूह ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) से मेट्रो रेल स्टेशनों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का समझौता किया है. यह जानकारी जैक्सन की एक विज्ञप्ति में दी गयी है.
इस समझौते के तहत कंपनी डीएमआरसी के तीन परिसरों में छतों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगायेगी. इनकी कुल क्षमता 250 किलोवाट होगी. कंपनी यह काम 6 माह में पूरा करेगी. जैक्सन इंजीनियर्स लिमिटेड ने डीएमआरसी के साथ बिजली खरीद का समझौता किया है. समझौते के मुताबिक कंपनी अपने खर्च से प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर 85 किलोवाट, आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर 115 किलोवाट और साकेत में 50 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी. इन संयंत्रों से उत्पादित बिजली का प्रयोग डीएमआरसी पैसा दे कर करेगी.
कंपनी समूह के संयुक्त प्रबंध निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा, ‘देश की सबसे अग्रणी डीएमआरसी के साथ यह गठबंधन एक बेहतर भविष्य की रचना की ओर एक अहम कदम है.’ कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि डीएमआरसी के साथ इस काम के बाद उसे अन्य स्टेशनों, डिपो, पार्किंग प्लांट और रिहाइशी परिसरों में भी इसी तरह के संयंत्र लगाने का काम मिलेगा.