scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो ने शुरू किया फेज 4 पर कंस्ट्रक्शन वर्क, शनिवार को खड़ा हुआ पहला पिलर

ये मेट्रो पिलर केशोपुर और मुकरबा चौक के बीच में बनाया जाएगा. इसके लिए मेट्रो ने शनिवार से काम भी शुरू कर दिया. मजदूरों की कमी और कोरोना महामारी के बावजूद प्रमुख कंस्ट्रक्शन करना मील का पत्थर साबित हुआ है.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो ने शुरू किया कंस्ट्रक्शन वर्क (फोटो- कुमार कुणाल)
दिल्ली मेट्रो ने शुरू किया कंस्ट्रक्शन वर्क (फोटो- कुमार कुणाल)

Advertisement

  • मेट्रो पिलर केशोपुर और मुकरबा चौक के बीच में बनाया जाएगा
  • नए मेट्रो कॉरिडोर पर पिलर खड़ने का काम शुरू कर दिया गया

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने फेज 4 के लिए एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा दिया है. इस फेज की पहली लाइन को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. शनिवार रात को जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम मार्ग मेट्रो कॉरिडोर पर पिलर खड़ा करने का काम शुरू कर दिया गया है.

करगिल: मन की बात में बोले मोदी- पड़ोसी ने छूरा घोंपा, दुश्मनी दुष्टों का स्वभाव

ये मेट्रो पिलर (Pier) केशोपुर और मुकरबा चौक के बीच में बनाया जाएगा. इसके लिए मेट्रो ने शनिवार से काम भी शुरू कर दिया. मजदूरों की कमी और कोरोना महामारी के बावजूद प्रमुख कंस्ट्रक्शन करना मील का पत्थर साबित हुआ है. इस पिलर की ऊंचाई करीब 10 मीटर होगी. जबकि मधुबन चौक पर ये ऊंचाई 20 मीटर और हैदरपुर बादली मोड़ जहां से ये लाइन 2 को पार करेगी इसकी ऊंचाई 25 मीटर हो जाएगी. हैदरपुर बादली मोड़ पर रेल की ऊंचाई का स्तर रिकॉर्ड 28 तक जाएगा.

Advertisement

फेज 4 पर दिल्ली मेट्रो ने शुरू किया काम

अभी तक सबसे ऊंचाई धौला कुआं पर है जहां लाइन 7, 23.6 मीटर की ऊंचाई से गुजरती है. एक से दूसरे पिलर के बीच में 28 मीटर की दूरी होगी. 28.92 किलोमीटर लंबी जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम कॉरिडोर मजेंटा लाइन का एक्सटेंशन है और इसमें 22 अन्य स्टेशन जोड़े जाएंगे. इस लाइन का 21.18 किलोमीटर कोरिडोर बाहर होगा, जबकि 7.74 किलोमीटर अंडरग्राउंड होगा. इस सेक्शन पर काम पिछले साल दिसंबर में शुरू हुआ था.

किस्सा करगिल का: ‘हमें रोटी नहीं सिर्फ गोली चाहिए थी, ताकि दुश्मन को मार सकें’

फेज 4 में 61.679 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी जिसमें कुल 45 नए मेट्रो स्टेशन होंगे. नया सेक्शन दिल्ली मेट्रो के पहले से चल रहे कोरिडोर का इटंर कनेक्टिविटी होगा. इसमें कुल 22.35 किलोमीटर अंडरग्राउंड लाइन बिछाई जाएगी, जबकि बाकि बाहर से होगी.

Advertisement
Advertisement