scorecardresearch
 

सुसाइड रोकने को 6 मेट्रो स्टेशनों पर बनेगी शीशे की दीवार, जनवरी से शुरू होगा काम

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जल्द ही 6 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर शीशे की दीवार बनाने का काम शुरू करेगा. ऐसा मेट्रो स्टेशनों पर बढ़ती सुसाइड की घटनाओं के मद्देनजर किया जा रहा है. हालांकि सुसाइड रोकने के लिए शीशे की दीवार बनाने का फैसला DMRC पहले ही कर चुका था लेकिन एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक जनवरी 2015 से इस पर काम शुरू हो जाएगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जल्द ही 6 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर शीशे की दीवार बनाने का काम शुरू करेगा. ऐसा मेट्रो स्टेशनों पर बढ़ती सुसाइड की घटनाओं के मद्देनजर किया जा रहा है. हालांकि सुसाइड रोकने के लिए शीशे की दीवार बनाने का फैसला DMRC पहले ही कर चुका था लेकिन एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक जनवरी 2015 से इस पर काम शुरू हो जाएगा.

Advertisement

शीशे की दीवार बनाने का जिम्मा एक कोरियन कंपनी को दिया गया है जो जनवरी 2015 से काम शुरू करेगी. यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए शीशे लगाने का काम मेट्रो के नॉन-ऑपरेशनल रहने पर किया जाएगा. इस काम पर हर रोज सिर्फ 3 घंटे ही दिए जाएंगे. मेट्रो अधिकारियों की मानें तो इस काम को पूरा करने में काफी वक्त लगेगा.

शीशे की दीवार बनाने का काम सबसे पहले येलो लाइन के 6 मेट्रो स्टेशनों पर किया जाएगा. इनमें सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, राजीव चौक, नई दिल्ली, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन शामिल है. DMRC के मुताबिक इन स्टेशनों पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है और ऐसे में सुसाइड जैसी घटनाओं के होने की संभावना ज्यादा बनी रहती है. शीशे की ऐसी दीवारें दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट लाइन पर पहले ही लगाई जा चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement