scorecardresearch
 

ओखला और जसोला में 80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक के फ्लैट बनाएगी दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो तकरीबन 443 फ्लैट बनाएगी. दिल्ली मेट्रो इसके जरिए पैसा जुटाएगी. इसकी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इन फ्लैट्स की कीमत 80 लाख रुपये से लेकर 1.25 करोड़ रुपये तक रहेगी.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली मेट्रो अब आम जनता के लिए घर बनाएगी. ये घर दक्षिणी दिल्ली के ओखला और जसोला एरिया में मेट्रो स्टेशन के आस-पास बनाए जाएंगे.

अनुमान के मुताबिक दिल्ली मेट्रो तकरीबन 443 फ्लैट बनाएगी. दिल्ली मेट्रो इसके जरिए पैसा जुटाएगी. इसकी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इन फ्लैट्स की कीमत 80 लाख रुपये से लेकर 1.25 करोड़ रुपये तक रहेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक ऐसे कई प्लॉट खाली हैं जहां प्रॉपर्टी डेवलेपमेंट किया जा सकता है. जसोला और ओखला उन्हीं खाली प्लॉट्स में शामिल हैं.

बता दें कि यह पहली बार है जब दिल्ली मेट्रो बिक्री के लिहाज से फ्लैट्स बना रही है. इससे पहले मेट्रो ने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कमर्शियल एरिया डेवलप किए थे.

Advertisement
Advertisement