दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को बताया कि सप्ताहांत के दौरान रखरखाव और मरम्मत कार्य के कारण तीस हजारी और इंद्रलोक के बीच मेट्रो सेवा थोड़ी अवधि के लिए एक लाइन पर रहेगी.
दिल्ली मेट्रो ने बताया कि लाइन दिलशाद गार्डन से रिठाला के मार्ग में लाइन वन पर पड़ने वाले तीस हजारी और इंद्रलोक-दो स्टेशनों के बीच 9 और 10 मई को कुछ समय के लिए सेवा केवल एकल लाइन पर होगी.
9 मई को सुबह छह बजे से सुबह 7.30 बजे तक और 10 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक इन स्टेशनों पर ट्रेनें एकल लाइन पर चलेंगी. इस दौरान पुलबंगश, प्रताप नगर और शास्त्री नगर सेक्शन के तीन स्टेशनों पर फ्रीक्वेंसी लगभग 18 मिनट की रहेगी.
दिल्ली मेट्रो ने बताया, 'पुलबंगश और प्रताप नगर स्टेशनों के बीच ट्रैक मरम्मत के काम के कारण यह जरूरी है. हालांकि लाइन वन के इंद्रलोक-रिठाला और तीस हजारी-दिलशाद गार्डन सेक्शनों के बीच सेवा सामान्य रहेगी.'