दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने गुरुवार को घोषणा की है कि राजधानी दिल्ली में आयोजित मैराथन 2025 को ध्यान में रखते हुए ब्लू, येलो और वायलेट लाइन के सभी टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवाएं 23 फरवरी, रविवार को सुबह 3:30 बजे से शुरू होंगी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए लिखा, 'नई दिल्ली मैराथन 2025 के प्रतिभागियों की सुविधा के लिए, 23 फरवरी को दिल्ली मेट्रो सेवाएं ब्लू, येलो और वायलेट लाइन के सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 3:30 बजे शुरू होंगी.'
इसके अलावा, सुबह 6:00 बजे तक मेट्रो हर 30 मिनट के अंतराल पर संचालित होगी, इसके बाद, मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारणी के अनुसार चलेंगी. DMRC ने बताया कि इस विशेष व्यवस्था का मकसद मैराथन प्रतिभागियों और आयोजन से जुड़े कर्मचारियों को सुगम और सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध कराना है. हालांकि, अन्य मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सामान्य रविवार की समय सारणी के अनुसार ही संचालित होंगी.
इससे पहले दिल्ली मेट्रो ने अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के लिए भी ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया था और वोटरों और चुनाव कर्मियों के लिए अहले सुबह से परिचालन शुरू कर दिया था.