गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों से दिल्ली में मेट्रो सर्विस पर थोड़ी देर के लिए बदलाव किया जाएगा. ये रोक चुनिंदा स्टेशनों पर होगी. इसके अलावा मेट्रो की पार्किंग भी लगभग 30 घंटों के लिए बंद रहेगी. दिल्ली मेट्रो ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है.
बंद रहेंगे ये स्टेशन
दिल्ली मेट्रो से मिली जानकारी के अनुसार लाइन -2 (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) पर आंशिक रूप से मेट्रो सेवा रोकी जाएगी. 26 जनवरी को इस रूट पर केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे.
केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल इंटरचेंज के लिए पैसेंजर कर सकेंगे.
देखें: आजतक TV LIVE
पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन प्रवेश और निकास के लिए सुबह पौने 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा.
मेट्रो के सभी पार्किंग रहेंगी बंद
दिल्ली मेट्रो ने बताया कि सुरक्षा कारणों की वजह से दिल्ली मेट्रो की पार्किंग भी 25 जनवरी की सुबह 6 बजे से लेकर 26 जनवरी की दोपहर 2 बजे तक मेट्रो की सभी पार्किंग बंद रहेंगी. दिल्ली मेट्रो की बाकी सभी सेवाएं बिना बाधा के चलती रहेंगी.
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर परेड
बता दें कि हर साल 26 जनवरी यानी भारत के गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इस वजह से आस-पास के मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी जाती है. इस साल कोरोना संक्रमण के बावजूद परेड निकाली जा रही है. 72वें गणतंत्र दिवस पर इस बार 32 झांकियों की छटा देखने को मिलेगी.