scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो से ट्रैवल करने वाले ध्यान दें..., 2 अक्टूबर को इस रूट पर बाधित रहेंगी ट्रेनें, देखें अपडेट

Delhi metro trains: दिल्ली मेट्रो द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक इस रूट पर दोपहर दो बजे तक नोएडा इलेक्‍ट्रोनिक सिटी से लेकर द्वारका सेक्‍टर 21 तक कोई भी सीधी ट्रेन नहीं चलेगी. द्वारका सेक्‍टर 21 से नोएडा इलेक्‍ट्रोनिक सिटी के लिए चलने वाली ट्रेनें दो लूप में चलेंगी. यमुना बैंक पर यात्रियों को अपनी ट्रेन बदलनी पड़ेगी.

Advertisement
X
Delhi metro trains
Delhi metro trains

Delhi metro trains: 2 अक्टूबर को दिल्ली मेट्रो में ब्लू लाइन सफर करने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल,  यमुना बैंक और अक्षरधाम मेट्रो स्‍टेशन पर कुछ जरूरी मरम्मत कार्य के चलते इस रुट पर चलने वाली ट्रेनों में बदलाव किया है. दिल्ली मेट्रो द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक इस रूट पर दोपहर दो बजे तक नोएडा इलेक्‍ट्रोनिक सिटी से लेकर द्वारका सेक्‍टर 21 तक कोई भी सीधी ट्रेन नहीं चलेगी. 

Advertisement

द्वारका सेक्‍टर 21 से नोएडा इलेक्‍ट्रॉनिक सिटी के लिए चलने वाली ट्रेनें दो लूप में चलेंगी. द्वारका सेक्‍टर 21 से यमुना बैंक तक ट्रेनें पहले लूप में चलेंगी. वहीं दूसरे लूप में यमुना बैंक से नोएडा इलेक्‍ट्रोनिक सिटी तक ट्रेनें चलेंगी. अगर आपको द्वारका सेक्टर 21 की तरफ जाना है तो यमुना बैंक पर ट्रेन बदलनी पड़ेगी. जो यात्री नोएडा इलेक्ट्रानिक्स सिटी को जाना चाहते हैं उन्हें भी यमुना बैंक पर अपनी ट्रेन चेंज करनी होगी.

ब्लू लाइन पर ही वैशाली मेट्रो स्टेशन से लेकर द्वारका सेक्‍टर 21 वाले रूट पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस रूट पर यात्रा करने वालों को कहीं भी अपनी ट्रेन नहीं बदलनी होगी. उन्हें सीधी ट्रेन मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement