Delhi metro trains: 2 अक्टूबर को दिल्ली मेट्रो में ब्लू लाइन सफर करने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, यमुना बैंक और अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर कुछ जरूरी मरम्मत कार्य के चलते इस रुट पर चलने वाली ट्रेनों में बदलाव किया है. दिल्ली मेट्रो द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक इस रूट पर दोपहर दो बजे तक नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी से लेकर द्वारका सेक्टर 21 तक कोई भी सीधी ट्रेन नहीं चलेगी.
द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी के लिए चलने वाली ट्रेनें दो लूप में चलेंगी. द्वारका सेक्टर 21 से यमुना बैंक तक ट्रेनें पहले लूप में चलेंगी. वहीं दूसरे लूप में यमुना बैंक से नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी तक ट्रेनें चलेंगी. अगर आपको द्वारका सेक्टर 21 की तरफ जाना है तो यमुना बैंक पर ट्रेन बदलनी पड़ेगी. जो यात्री नोएडा इलेक्ट्रानिक्स सिटी को जाना चाहते हैं उन्हें भी यमुना बैंक पर अपनी ट्रेन चेंज करनी होगी.
"To undertake scheduled track maintenance work b/w Yamuna Bank & Akshardham on Blue Line, train services will be regulated on morning of Oct 2. No direct trains will be available from Noida Electronic City to Dwarka/Dwarka Sec-21 from start of revenue services till 2PM,"DMRC says pic.twitter.com/MFDjP0Sshq
— ANI (@ANI) September 30, 2022
ब्लू लाइन पर ही वैशाली मेट्रो स्टेशन से लेकर द्वारका सेक्टर 21 वाले रूट पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस रूट पर यात्रा करने वालों को कहीं भी अपनी ट्रेन नहीं बदलनी होगी. उन्हें सीधी ट्रेन मिलेगी.