Delhi Metro Update: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को रविवार यानी 20 फरवरी को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रविवार को राजीव चौक और कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो नहीं चलेगी. मरम्मत के काम के चलते येलो लाइन पर 3 मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.
रविवार को येलो लाइन के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मरम्मत कार्य के चलते मेट्रो सेवा प्रभावित रहेगी. डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मरम्मत किया जाना है. मरम्मत कार्य के चलते चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. रविवार की सुबह 6:30 बजे के बाद मेट्रो सेवा मरम्मत कार्य पूरा होने तक बाधित रहेगी.
हालांकि मेट्रो यात्रियों के लिए वायलेट लाइन पर राजीव चौक और कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो सेवा जारी रहेगी. राजीव चौक और कश्मीरी गेट वायलेट लाइन मेट्रो की सर्विस सामान्य रूप से चालू रहेगी. समयपुर बादली से कश्मीरी गेट और राजीव चौक से हुडा सिटी सेंटर पर चलने वाली मेट्रो ट्रेन रविवार की टाइमिंग के अनुसार जारी रहेगी.
वैकल्पिक मेट्रो के रूप में यात्री केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस मेट्रो से कश्मीरी गेट मेट्रो पहुंच सकते हैं. येलो लाइन पर बाकी सर्विस अपने पुराने समय के अनुसार चलती रहेंगी. डीएमआरसी का कहना है कि मरम्मत के कार्य के बाद जल्द ही यात्राएं दोबारा सामान्य कर दी जाएंगी.