scorecardresearch
 

Delhi Metro का एक और वीडियो वायरल... फिर बैठ के रोवेगी गाने पर थिरके पांव

दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें एक बच्ची हरियाणवी गाने में डांस करती दिखाई दी है. बच्ची के डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशन इतने प्यारे हैं कि आप इस क्लिप को एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखेंगे.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर बच्ची के डांस का वीडियो वायरल.
सोशल मीडिया पर बच्ची के डांस का वीडियो वायरल.

बिकनी गर्ल के बाद अब सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो वायरल हुआ है. लेकिन इस वीडियो को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. जी हां, यह वीडियो एक छोटी सी बच्ची का है, जिसमें वह मेट्रो के अंदर डांस करती दिखी. जिसने भी यह वीडियो देखा वह बच्ची की तारीफ किए बिना नहीं रह पाया.

Advertisement

इस वीडियो को (@somi_sharma01) नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से 25 मई को पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 19 हजार 200 से भी ज्यादा यूजर लाइक कर चुके हैं. जबकि, 3 लाख से ज्यादा व्यूज इस वीडियो को मिल चुके हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Poonam (@somi_sharma01)

बच्ची के डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशन इतने प्यारे हैं कि आप इस क्लिप को एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखेंगे. इस वायरल इंस्टाग्राम रील में इस क्यूट सी बच्ची ने हरियाणवी गाने 'इब ना ना ना करती रह, फिर बैठ के रोवेगी' पर डांस किया है.

इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस लड़की के कॉन्फिडेंस को देखकर साइड वाली लड़की सोच रही है हम तो दुनिया में ऐसी ही आए है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा ''बच्ची को नजर ना लगे''. तीसरे यूजर ने लिखा 'गुड लक गुड़िया'. एक अन्य यूजर ने लिखा 'मेरी बेटी भी बिल्कुल ऐसी ही है'. इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो पर कमेंट किए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement