मेट्रो में होली खेलते हुए रील बनाने वाली लड़कियों पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया है. मेट्रो में होली खेलते हुए रील बनाने वाली लड़कियों को नोएडा में पकड़ने के बाद पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ दिया गया. मेट्रो में अश्लील वीडियो बनाने पर अब जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसके पहले नोएडा पुलिस जानलेवा स्टंट करने और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर चुकी है. कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी.
डीसीपी मेट्रो ने कहा, धारा 294/34-आईपीसी और 59 मेट्रो रेलवे (संचालन और रखरखाव) अधिनियम दिल्ली के तहत एक FIR संख्या 14/24 दिनांक 8 अप्रैल 2024 को दर्ज किया गया था, जिसमें अश्लील और गैरकानूनी गतिविधियों के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई थी. दिल्ली मेट्रो के एजीएम/ऑपरेशंस, डीएमआरसी, कश्मीरी गेट से इस संबंध में शिकायत मिली थी. 21 मार्च 2024 को मेट्रो ट्रेन में 2 लड़कियों ने एक अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया.
लड़कियों ने मेट्रो ट्रेन में रील बनाने में अपनी भूमिका स्वीकार की
जांच के दौरान नोएडा पुलिस से संपर्क किया गया और लड़कियों के दोनों फोन की मौजूदा लोकेशन जुटाई गई. आज इस मामले में दोनों लड़कियों का पता लगा लिया गया और उनसे पूछताछ की गई. दोनों ने मेट्रो ट्रेन में रील बनाने में अपनी भूमिका स्वीकार की है. एक लड़की 22 वर्षीय विनीता है. जो कि कुलेसरा, कच्ची कॉलोनी, थाना इकोटेक 3, गौतमबुद्धनगर की निवासी है. जबकि दूसरे का नाम प्रीती है, जो धान चौरा, रूद्रपुर उत्तराखंड की निवासी है.
दिल्ली मेट्रो में नाच गाने के अलावा लड़ाई झगड़े की भी खबरें आती हैं. बीते दिनों भी मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दो महिलाओं के बीच सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद एक महिला दूसरी महिला पर तेज आवाज में चिल्लाने लगी और अपशब्द कहने लगी. इस दौरान अपशब्द बोल रही महिला की बातें सुनकर दूसरी महिला को भी गुस्सा आ जाता है. वह कहती है कि मैं जूते से मारूंगी. इसके जवाब में महिला ने कहा, ‘जूते से नहीं, बेल्ट से मारो, गोली मारो. जूते का जमाना गया, गोली का जमाना है, किस जमाने में जी रही हो.’