दिल्ली मेट्रो ने 30 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर कमर कस ली है. भारी भीड़ से निपटने के लिए DMRC ने हर स्टेशन पर एक्सट्रा मैनपॉवर का इंतजाम किया है. ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी और टाइमिंग को लेकर भी चाकचौबंद व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो ने अतिरिक्त टिकट काउंटर भी संचालित करने का फैसला लिया है.
रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. बीते सालों में रक्षाबंधन के दिन दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ रहने का अनुभव रहा है. इसलिए दिल्ली मेट्रो ने इस बार पहले से तैयारी कर ली है, ताकि रक्षाबंधन के दिन बढ़ी हुई भीड़ की वजह से यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो.
सामान्य से 106 ट्रिप अधिक चलाए जाएंगे
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो ने अपनी ऑफिशियल एक्स हैंडल से ट्वीट (X) करके ये जानकारी दी है. DMRC ने लिखा कि, 'कल यानी 30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो अपने कॉरिडोर पर लगभग 106 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं चलाएगी. जरूरत पड़ी तो भीड़ को कम करने के लिए अतिरिक्त ट्रेने भी स्टैंडबाय मोड में रखी जाएंगी, ताकि उन्हें तुरंत सेवा में शामिल किया जा सके.
In order to facilitate passengers on the festival of Rakshabandhan tomorrow i.e, on 30th August 2023, Delhi Metro will be running around 106 extra train trips on its corridors. Additional standby trains will also be kept for induction into services to clear the rush, if required.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 29, 2023
अतिरिक्त टिकट काउंटर की भी व्यवस्था
DMRC अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोलेगा, साथ ही यात्रियों की बढ़ी भीड़ को असुविधा न हो, इसलिए भीड़ को देखते हुए, स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी. यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड/ग्राहक सुविधा एजेंट (सीएफए) तैनात किए जाएंगे.'