scorecardresearch
 

रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो की स्पेशल तैयारी, यात्रियों की सुविधा के लिए DMRC ने किए ये फैसले

रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. बीते सालों में रक्षाबंधन के दिन दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ रहने का अनुभव रहा है. इसलिए दिल्ली मेट्रो ने इस बार पहले से तैयारी कर ली है. DMRC ने इस दिन 106 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं चलाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Delhi Metro
Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो ने 30 अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर कमर कस ली है. भारी भीड़ से निपटने के लिए  DMRC  ने हर स्टेशन पर एक्सट्रा मैनपॉवर का इंतजाम किया है. ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी और टाइमिंग को लेकर भी चाकचौबंद व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो ने अतिरिक्त टिकट काउंटर भी संचालित करने का फैसला लिया है.

Advertisement

रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. बीते सालों में रक्षाबंधन के दिन दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ रहने का अनुभव रहा है. इसलिए दिल्ली मेट्रो ने इस बार पहले से तैयारी कर ली है, ताकि रक्षाबंधन के दिन बढ़ी हुई भीड़ की वजह से यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो.

सामान्य से 106 ट्रिप अधिक चलाए जाएंगे

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो ने अपनी ऑफिशियल एक्स हैंडल से ट्वीट (X) करके ये जानकारी दी है. DMRC ने लिखा कि, 'कल यानी 30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो अपने कॉरिडोर पर लगभग 106 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं चलाएगी. जरूरत पड़ी तो भीड़ को कम करने के लिए अतिरिक्त ट्रेने भी स्टैंडबाय मोड में रखी जाएंगी, ताकि उन्हें तुरंत सेवा में शामिल किया जा सके.

Advertisement

अतिरिक्त टिकट काउंटर की भी व्यवस्था

 DMRC अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोलेगा, साथ ही यात्रियों की बढ़ी भीड़ को असुविधा न हो, इसलिए भीड़ को देखते हुए, स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी. यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर गार्ड/ग्राहक सुविधा एजेंट (सीएफए) तैनात किए जाएंगे.'

 

Advertisement
Advertisement