अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशभर में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्री भी योग करेंगे. इसी क्रम में दिल्ली में भी वीआईपी का जमावड़ा होगा.
योग दिवस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो की सभी सेवाएं आज यानी शुक्रवार को सुबह 4 बजे से शुरू हो गई थी. ये जानकारी दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर दी थी. 6 बजे तक प्रत्येक आधे घंटे के अंतर से मेट्रो चलेगी. इसके बाद नॉर्मल सर्विस शुरू हो जाएगी.
दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट करते हुए लिखा- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के विभिन्न स्थानों तक पहुंचने में जनता की सुविधा के लिए, मेट्रो सेवाएं सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से 4:00 बजे से शुरू होंगी. ट्रेनें 30 मिनट की आवृत्ति के साथ सुबह 6:00 बजे तक चलेंगी. इसके बाद सामान्य सेवाएं फिर से शुरू होंगी.
To facilitate public in reaching to various venues of International Day of Yoga celebrations, Metro services will begin from terminal stations of ALL lines from 4:00 AM tomorrow. Trains will run with a frequency of 30 minutes till 6:00 AM. Normal services will resume thereafter.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 20, 2019
प्रधानमंत्री रांची में करेंगे योग-
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ लगभग 40 हजार लोग योग करेंगे. इसके सफल आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोगों की सुविधाओं के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं.
रांची के उपायुक्त श्री राय महिमापत ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, अस्थायी शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस और एनडीआरएफ के साथ सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती की गई है.