scorecardresearch
 

दिल्ली: पिंक कार्ड से मेट्रो में महिलाएं करेंगी फ्री सफर, इस प्रस्ताव पर बनी सहमति

दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के फ्री सफर की योजना पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रस्ताव के बारे में जानकारी देते हुए गोपाल राय ने कहा, डीएमआरसी ने दो प्रस्ताव दिए थे, जिसमें सॉफ्टवेयर बदलने और नए पिंक कार्ड का जिक्र था. फिलहाल पिंक कार्ड पर सरकार की सहमति बनी है.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)

Advertisement

राजधानी दिल्ली में महिलाओं को मेट्रो और बसों में मुफ्त सफर की योजना को दिल्ली सरकार जल्द से जल्द लागू करना चाहती है. आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के लिए फ्री मेट्रो और बस राइड के मामले में अपना सर्वे जारी किया है. जिसके मुताबिक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ऐलान के बाद 8 से 17 जून के बीच अलग-अलग विधानसभाओं में जनता की राय ली गई. इस बीच AAP नेता गोपाल राय ने मंगलवार को दावा किया है कि पिंक कार्ड के प्रस्ताव पर सरकार की सहमति बन गई है.

दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के फ्री सफर की योजना पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रस्ताव के बारे में जानकारी देते हुए गोपाल राय ने कहा, डीएमआरसी ने दो प्रस्ताव दिए थे, जिसमें सॉफ्टवेयर बदलने और नए पिंक कार्ड का जिक्र था. फिलहाल पिंक कार्ड पर सरकार की सहमति बनी है. हालांकि डीएमआरसी ने पिंक कार्ड के लिए करीब 8 महीने का समय दिया था. गोपाल राय ने कहा कि मेट्रो के अधिकरियों से 8 महीने के समय को कम करने की बात चल रही है. गोपाल राय ने दावा करते हुए यह भी कहा कि डीटीसी बसों में फ्री सफर की योजना पर काम जल्द शुरू हो जाएगा.

Advertisement

गोपाल राय के मुताबिक, सुझाव देने वालों में 71 हजार 5 सौ 92 लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें मेट्रो और बस में मुफ्त सफर की योजना को 64 हजार 9 सौ 72 लोगों ने सही माना है. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को आज यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंप देंगे, जिसके आधार पर सरकार आगे का कदम उठाएगी.

आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने बताया कि महिलाओं के लिए मेट्रो और बसों में फ्री सफर पर आम जनता की राय जानने के लिए 10 दिन तक चले अभियान में 1120 सभाओं का आयोजन किया गया था. यह सभाएं विधायकों, पार्षदों और पार्टी की महिला विंग के जरिए झुग्गियों, अनियमित कॉलोनियों के अलावा कई सोसायटी में आयोजित की गईं. गौरतलब है कि दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी सरकार ने महिलाओं को मेट्रो और डीटीसी बसों में फ्री यात्रा का ऐलान किया था.

Advertisement
Advertisement